newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajay Rai: लोकसभा चुनाव से पहले UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने खोल दिए सारे पत्ते, बताया कैसे देंगे बीजेपी को मात?

Ajay Rai: बीते दिनों इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने जहां अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, तो वहीं दूसरी तरफ अब प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कही है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है, तो वहीं कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियों का सिलसिला तेज कर दिया है। बीते दिनों जहां राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया था, तो वहीं अब प्रियंका गांधी भी सक्रिय हो चुकी है। राहुल को लेकर कमोबेश पार्टी में चिंता थी, लेकिन बीते दिनों उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट की ओर से मोदी उपनाम मामले में बड़ी राहत मिल चुकी है, जिससे उत्साहित पार्टी अब आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टेंशन बढ़ाने की तैयारी में है। लोकसभा चुनाव बीजेपी को हार का स्वाद चखाने के लिए कांग्रेस की ओर से पूरा प्लान बनाया जा चुका है।

congress flag

बीते दिनों इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने जहां अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, तो वहीं दूसरी तरफ अब प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी भी इस चुनाव में ताल ठोकेंगी। हर बार की तरह इस चुनाव में वो रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी। राय ने कहा कि इस चुनाव में हम बीजेपी को हार का स्वाद चखाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस देश की दुर्गति करके रख दी है। जनता सब देख रही है। इस चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों में हम बीजेपी के काले कारनामों का उजागर करेंगे, ताकि इनकी असलियत से देश को जनता को वाकिफ करा सकें।

ध्यान दें, अजय राय को आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश जैसे अहम राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में उन्होंने उत्तर प्रदेश को लेकर अपनी राजनीतिक योजना का खुलासा करते हुए कहा कि सूबे की एक तिहाई सीट पर हम मजबूत स्थिति में हैं। इस बार हमारे ही दावेदार यहां से विजयी पताका फहराएंगे। इस बीच उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दल एकजुट हैं। सभी ने बड़ा दिल दिखाया है। हम सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और इस तानाशाही सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे, तो कुल मिलाकर अजय राय आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में उनकी यह तैयारी क्या जीत में परिवर्तित हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।