newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah On Opposition: ‘पांडवों और कौरवों की तरह दो खेमे हैं, विपक्ष का गठबंधन परिवारवादी’, बीजेपी के सम्मेलन में जमकर बरसे अमित शाह

Amit Shah On Opposition: उन्होंने कहा कि देश की जनता को तय करना है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने वाले मोदी जी को वोट देना है या भ्रष्टाचार करने वालों को। उन्होंने कहा कि विपक्ष का गठबंधन परिवारवादी पार्टियों का गठजोड़ है। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां लोकतांत्रिक पार्टियां नहीं हैं।

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह आज विपक्ष पर जमकर बरसे। शाह ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने सामूहिक हीनभावना खत्म की है। शाह ने कहा कि मोदी ने जातिवाद का खात्मा किया। गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा परिवारवाद और भ्रष्टाचार को भी खत्म किया है। शाह ने कहा कि गुलामी के प्रतीकों को भी मोदी सरकार ने खत्म किया है। उन्होंने विपक्ष की राजनीति पर प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि  पीएम मोदी ने हर वर्ग का विकास किया। किसानों को हर साल 6000 रुपए देने का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये किसानों और गरीबों की सरकार है। उन्होंने विपक्षी दलों के परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है। शरद पवार का लक्ष्य बेटी को सीएम बनाना है। उद्धव ठाकरे का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना है। लालू यादव का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना है और मुलायम सिंह यादव को बेटे को सीएम बनाकर ही गए हैं।

अमित शाह ने बीजेपी के सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में आतंकवाद और नक्सलवाद दम तोड़ रहा है। शाह ने कहा कि साल 2047 में भारत आत्मनिर्भर और विकसित होगा। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि इस पार्टी ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा कि वो भारत में लोकतंत्र को खत्म कर रहा है। शाह ने कहा कि मोदी सरकार में देश की सुरक्षा और विदेश नीति दोनों मजबूत हुई हैं। भारत को विश्वमित्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पांडवों और कौरवों की तरह चुनाव से पहले दो खेमे हैं। अमित शाह बोले कि मोदी के नेतृत्व में पहला खेमा एनडीए गठबंधन का है। उन्होंने कहा कि एनडीए और परिवारवादी पार्टियों के बीच लड़ाई है।

अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार का पोषक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र खत्म किया। शाह ने कहा कि हर क्षेत्र में कांग्रेस ने घोटाले किए। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी घोटाले करने का आरोप लगाया और कहा कि उसका नेतृत्व कोर्ट से भाग रहा है। शाह ने डीएमके की सरकार के मंत्रियों के घर से बरामद रकम की भी चर्चा की। लालू यादव पर भी सजायाफ्ता होने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश की जनता को तय करना है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने वाले मोदी जी को वोट देना है या भ्रष्टाचार करने वालों को। उन्होंने कहा कि विपक्ष का गठबंधन परिवारवादी पार्टियों का गठजोड़ है। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां लोकतांत्रिक पार्टियां नहीं हैं।