newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dheeraj Sahu: धीरज साहू प्रकरण पर अमित शाह ने कांग्रेस की लगाई जमकर क्लास, जानिए क्या कहा?

नई दिल्ली। इन दिनों हिंदुस्तान की राजनीति में धीरज साहू का नाम काफी चर्चा में है। धीरज साहू कांग्रेस के राज्यसभा से सांसद और शराब कारोबारी हैं। लेकिन बीते दिनों आयकर विभाग ने झारखंड सहित उनके अन्य ठिकानों पर रेड मारी, तो भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ, जिसे देखकर खुद आयकर विभाग के अधिकारियों …

नई दिल्ली। इन दिनों हिंदुस्तान की राजनीति में धीरज साहू का नाम काफी चर्चा में है। धीरज साहू कांग्रेस के राज्यसभा से सांसद और शराब कारोबारी हैं। लेकिन बीते दिनों आयकर विभाग ने झारखंड सहित उनके अन्य ठिकानों पर रेड मारी, तो भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ, जिसे देखकर खुद आयकर विभाग के अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। इतना ही नहीं, नोट गिनने के लिए मशीनें तक कम पड़ गईं। इसके बाद मशीनें मंगानी पड़ीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक आयकर विभाग की ओर से 200 करोड़ रुपए तक की बरामदगी की पुष्टि की जा चुकी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 300 करोड़ के पार पहुंच सकता है। यहां हैरान करने वाली बात है कि धीरज साहू ने हलफनामे में अपने पास महज 27 लाख रुपए नकद होने की बात कही थी। ऐसे में बड़ सवाल यह है कि आखिर उनके पास नोटों का ये विशाल भंडार कहा से आया?

फिलहाल, वो इस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से गुरेज कर रहे हैं, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है, लिहाजा पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड कांग्रेस कमेटी से इस संदर्भ में रिपोर्ट तलब की है। उधर, खबर है कि राहुल और सोनिया गांधी ने इस प्रकरण पर नाराजगी जाहिर की है। हालांकि, अभी तक सार्वजनिक तौर पर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर बड़ा बयान दिया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है ?

अमित शाह का बड़ा बयान

वहीं, इस पूरे प्रकरण पर अब अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘”मैं बहुत हैरान हूं। आजादी के बाद एक सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं लेकिन पूरा भारतीय गठबंधन इस भ्रष्टाचार पर चुप है। मैं समझता हूं कि कांग्रेस चुप है क्योंकि भ्रष्टाचार उनके अंदर है।” प्रकृति लेकिन जदयू, राजद, द्रमुक और सपा सब चुप बैठे हैं…अब समझ आया कि पीएम मोदी के खिलाफ क्यों अभियान चलाया गया कि एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है.ये इसलिए चलाया गया क्योंकि इनके मन में डर था कि सारे राज खुल जाएंगे उनके भ्रष्टाचार का खुलासा हो जाएगा…”

कौन है धीरज साहू

23 नवंबर 1955 को रांची में जन्मे धीरज प्रसाद साहू तीन बार राज्यसभा सांसद हैं। उनके पिता, रे साहब बलदेव साहू, एक स्वतंत्रता सेनानी थे, और साहू परिवार का कांग्रेस पार्टी के साथ लंबे समय से संबंध रहा है। धीरज ने 1977 में राजनीति में प्रवेश किया, शुरुआत में लोहरदगा जिले में युवा कांग्रेस में शामिल हुए। उनके भाई शिव प्रसाद साहू भी राजनीति में हैं और दो बार रांची से कांग्रेस सांसद चुने गए हैं।