newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब डाले जाएंगे वोट, तो कब आएंगे नतीजे?

इससे पूर्व नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का पेंच फंस रहा था। ध्यान रहे कि पहले हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के ही चुनाव कराने का निर्देश दिया था। जिसे बाद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। बाद में कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया।

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर जारी चर्चाओं का बाजार अब आगामी दिनों में और गुलजार होने जा रहा है, क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 4 मई और दूसरे चरण का 11 मई को होगा और नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी। बता दें कि इससे पहले आयोग ने चुनाव के संदर्भ में अधिसूचना की जारी की थी। जिसमें आरक्षित सीटों का पूरा ब्योरा दर्ज था।

इससे पूर्व नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का पेंच फंस रहा था। ध्यान रहे कि पहले हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के ही चुनाव कराने का निर्देश दिया था। जिसे बाद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। बाद में कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया। जिसे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की बड़ी जीत के रूप में देखा गया था, अन्यथा विगत वर्ष नवंबर माह में निकाय चुनाव कराए जाने की तैयारी थी।

बता दें कि प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं। उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं, जिनमें- आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर,लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद प्रयागराज, सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी शामिल हैं। इनमें शाहजहांपुर को हाल ही में नगर निगम की श्रेणी में लाया गया है इस बार शाहजहांपुर में नगर निकाय के लिए पहली मर्तबा वोट डाले जाएंगे। बता दें कि प्रदेश में 198 नगर पालिका परिषद और 493 नगर पंचायतें हैं। इसके अलावा अगर गत निकाय चुनाव के नतीजो की बात करें, तो बीजेपी को 16 में से 14 सीटों पर जीत मिली थी। बहरहाल, अब आगामी चुनाव में किस पार्टी का कैसा प्रदर्शन रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।