newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

When will the Lok Sabha Elections be Held: क्या 16 अप्रैल से है लोकसभा चुनाव? जानिए इस वायरल खबर का सच !

When will the Lok Sabha Elections be Held: इस ट्वीट के बाद यह चर्चा तेज हो गई कि क्या लोकसभा चुनाव आगामी 16 अप्रैल से होने जा रहे हैं, लेकिन इस चर्चा पर निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने अपने बयान से विराम लगा दिया। निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने दो टूक कह दिया है कि लोकसभा के चुनाव कब होंगे। इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब कुछ माह ही शेष रह गए हैं। इस बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या आगामी 16 अप्रैल से लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं? बता दें कि यह चर्चा दिल्ली के सीईओ के एक ट्वीट के बाद तेज हुई, जिसमें कहा गया था कि कुछ प्रश्न एक सर्कुलर के संदर्भ में आ रहे हैं। सीओडेल्ही ऑफिस यह स्पष्ट करने के लिए कि क्या 16.04.2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अस्थायी मतदान दिवस है। यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तारीख का उल्लेख केवल अधिकारियों के लिए ईसीआई के चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के ‘संदर्भ’ के लिए किया गया था।

वहीं, इस ट्वीट के बाद यह चर्चा तेज हो गई कि क्या लोकसभा चुनाव आगामी 16 अप्रैल से होने जा रहे हैं, लेकिन इस चर्चा पर निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने अपने बयान से विराम लगा दिया है। निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने दो टूक कह दिया है कि लोकसभा के चुनाव कब होंगे। इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। जैसे ही कोई फैसला लिया जाएगा, तो फौरन आपको इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी।


हालांकि, बताया जा रहा है कि अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं। बता दें कि इससे पहले 11 से 19 अप्रैल के बीच सात चरणों में लोकसभा के चुनाव हुए थे और नतीजों का ऐलान 23 मई को हुआ था, जिसमें बीजेपी को बंपर जीत मिली थी। वहीं, इस बार लोकसभा के चुनाव कब होते हैं और नतीजों में किसकी सरकार बनती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दलों के बीच खींचतान देखने को मिल रही है। बीजेपी ने जहां राम मंदिर का उद्गाटन कर लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा सियासी दांव चल दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालकर मोदी सरकार के विरोध में सियासी माहौल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

हालांकि, राहुल की यात्रा को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी देखने को मिली। जिसे संज्ञान में लेने के बाद सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने राज्य के डीजीपी से फोन पर बात कर राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। बहरहाल, अब इन सभी मसलों का आगामी दिनों में भारत की राजनीति पर क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।