newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नए साल पर बोले आर्मी चीफ नरवाणे, देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे

नए साल के मौक पर नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे आज नेशनल वार मेमोरियल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सेना प्रमुख जनरल नरवाणे को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है। 

नई दिल्ली। नए साल के मौके पर नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे आज नेशनल वार मेमोरियल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सेना प्रमुख जनरल नरवाणे को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है। इस दौरान आर्मी चीफ ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी। मंगलवार को उन्होंने थलसेना के 28वें अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया था।

उन्होंने कहा कि सरहदें सुरक्षित रहेंगी तभी देश तरक्की करेगा. सेना के जवान देश को सुरक्षित रखेंगे। हम देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे। देश की रक्षा के लिए हमारी तीनों सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं। हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे। सुरक्षा जागरुकता पर भी हमारा जोर होगा।

युद्ध स्मारक पहुंचे मनोज मुकुंद नरवणे  ने कहा कि- मैं वाहेगुरु जी से प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे सेना के प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए साहस और शक्ति दें। तीनों सेवाएं देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।  उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्राथमिकता हर समय ऑपरेशनल तरीके से तैयार रहने की होगी। हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे।