newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, LOC पर 3 घुसपैठिए को मार गिराया

Jammu-Kashmir: गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले घाटी में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल सुरक्षाबलों ने जम्मू और कश्मीर में बुधवार को  बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया है। जम्मू और कश्मीर के जम्मू जिले में स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया गया है।

जम्मू। गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले घाटी में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल सुरक्षाबलों ने जम्मू और कश्मीर ( Jammu-Kashmir) में बुधवार को  बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया है। जम्मू और कश्मीर के जम्मू जिले में स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया गया है, जबकि सेना के चार जवान घायल हो गए हैं। रात को हुई इस घटना में सेना ने घुसपैठियों की कोशिश को नाकाम कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि घाटी में आतंकिवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑलआउट (Operation All Out) चलाया हुआ है।

Indian Army

रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की ओर से आतंकियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए मंगलवार शाम को एलओसी के अखनूर सेक्टर (Akhnoor sector) के खौर इलाके में जमकर गोलीबारी की गई। एक सूत्र ने बताया, “पाकिस्तानी सेना की ओर से हुई गोलीबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए हैं और भारत की ओर से इस पर की गई जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं और कुछ इस तरह से घुसपैठियों की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।”

INDIAN ARMY

सूत्र ने आगे बताया, “मारे गए आतंकियों के शव पाकिस्तान की तरफ नियंत्रण रेखा पर पड़े हुए हैं, जिन्हें अब तक पाकिस्तानी सैनिकों ने नहीं उठाया है।” यह साल 2021 में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर किया गया सबसे पहला बड़ा युद्धविराम उल्लंघन है।