newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Consecration Of Ramlala: बस इतने सेकेंड का है मुहूर्त, जिस दौरान करनी होगी अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य रूप देने की पूरी तैयारी यूपी सरकार ने भी कर ली है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाकर समीक्षा कर चुके हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन और भगवान श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी होगा।

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है। भूतल और चारदीवारी का काम युद्धस्तर पर जारी है। भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस समारोह के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। पूरे अयोध्या को भगवा रंग में रंगा जा रहा है। देश-विदेश से साधु-संतों समेत 8000 के करीब नामचीन लोग भगवान रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जो मुहूर्त तय हुआ है, वो महज 84 सेकेंड का है। ये मुहूर्त काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने पंचांग को देखकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त दोपहर 12.29.08 से 12.30.32 सेकेंड तक तय किया है।

इसी 84 सेकेंड के मुहूर्त में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का काम पीएम मोदी को पूरा करना होगा। प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूजा-पाठ का भी लंबा क्रम चलता है। उसमें भी पीएम मोदी को हिस्सा लेना है। ऐसे में सभी पंडितों को ध्यान रखना होगा कि मुहूर्त निकल न जाए। क्योंकि मुहूर्त निकल गया, तो प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकेगी। मुहूर्त इसलिए भी खास है, क्योंकि 84 सेकेंड का बहुत ही कम समय ज्योतिषाचार्य ने निकाला है। बता दें कि काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ही रामलला के मंदिर के शिलान्यास का भी मुहूर्त निकाला था। राम मंदिर का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने ही किया था। अब प्राण प्रतिष्ठा का अहम काम भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मोदी से ही कराने का फैसला किया है।

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य रूप देने की पूरी तैयारी यूपी सरकार ने भी कर ली है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाकर हर तैयारी की समीक्षा कर चुके हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन और भगवान श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी होगा। दोनों का उद्घाटन 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी से ही कराया जाएगा। अयोध्या एयरपोर्ट पर शुक्रवार को विमान उतारकर सफल ट्रायल भी किया जा चुका है। अब सभी भक्तों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है।