newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भूमि पूजन के पहले कोरोना का प्रकोप: राम मंदिर के पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी आए कोरोना की चपेट में

बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास करने अयोध्या आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लाल कृष्ण आडवाणी, संघ प्रमुख मोहन भागवन जैसी प्रमुख हस्तियां साथ रहेंगी।

नई दिल्ली। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर अब कोरोना संकट मंडराने लगा है। दरअसल पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन से पहले मंदिर के पुजारी प्रदीप दास और मंदिर की सुरक्षा में तैनात 16  जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Ram Mandir nirman

इनमें फायर ब्रिगेड के सिपाही, पीएसी और पुलिस जवान शामिल हैं। ये सभी मंदिर की सुरक्षा में तैनात थे। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है अब इस बात की जांच हो रही है कि इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग आए थे।

पुजारी प्रदीप दास राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के सहायक है। उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित 16 पुलिसकमियों को भी क्वारंटीन किया गया है।

ram mandir ayodhya

बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास करने अयोध्या आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लाल कृष्ण आडवाणी, संघ प्रमुख मोहन भागवन जैसी प्रमुख हस्तियां साथ रहेंगी।