newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: रामपुर उपचुनाव से पहले आजम खान को तगड़ा झटका, मीडिया प्रभारी फसाहत अली हुई भगवाधारी

Uttar Pradesh: बता दें कि साढ़े चार दशक में पहली मर्तबा ऐसा हो रहा है कि जब रामपुर सीट से आजम खान या फिर उनके परिवार का कोई सदस्य इस सीट से चुनाव नहीं लड़ने जा रहा है। इस बार रामपुर सीट से आजम खान के करीबी माने जाने वाले आसिम रजा को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे है। कोर्ट से सजा मिलने के बाद आजम खान के लिए लगातार बुरी खबर आ रही है। पहले आजम खान की विधायकी चली गई। फिर उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई। इसके बाद अब आजम खान रामपुर उपचुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे। चुनाव आयोग ने उनके मताधिकार का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी। वहीं आजम खान इन दिनों अपने गढ़ को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे है। लेकिन इसी बीच रामपुर उपचुनाव से पहले आजम खान को तगड़ा झटका लगा है। सपा नेता आजम खान के करीबी भगवाधारी हो गए है। दरअसल आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान उर्फ शानू ने भगवा पार्टी का दामन थाम लिया है। सोमवार को फसाहत अली ने यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ भाजपा ने आजम खान के गढ़ में बड़ी सेंधमारी है।

Azam and fasahat

बता दें कि साढ़े चार दशक में पहली मर्तबा ऐसा हो रहा है कि जब रामपुर सीट से आजम खान या फिर उनके परिवार का कोई सदस्य इस सीट से चुनाव नहीं लड़ने जा रहा है। इस बार रामपुर सीट से आजम खान के करीबी माने जाने वाले आसिम रजा को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने इस सीट से आजम खान के गढ़ से आकाश सक्सेना को चुनावी दंगल में उतारा है।

ज्ञात हो कि भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को कोर्ट से सजा मिलने के बाद ये सीट रिक्त हुई थी। गौरतलब है कि 5 दिसंबर को रामपुर में उपचुनाव होना है। जबकि रिजल्ट 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही घोषित किए जाएंगे।