newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: भूपति देव दास ने अनुपम खेर को रिक्शा में ही सुना दिया श्रीमद्भगवद्गीता और चंडी पाठ, मुरीद हो गये अभिनेता

Anupam Kher: भूपति देव दास  कहते हैं कि वो ऑटो ड्राइवर है लेकिन कमाई का कुछ हिस्सा वे श्रीमद्भगवद्गीता बाँटने के लिए भी रुपए खर्च करते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें किसी संत ने कहा था। इसके आगे वे कहते हैं कि परमात्मा की कृपा और आपलोगों के आशीर्वाद से उनके दोनों बेटे पहली बार में ही सीए-सीएस बन गए।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वे अपने आस पास के वीडियो शेयर करते हैं, किसी में वे लोगों से बात करते नजर आते हैं तो कभी वे अपनी माँ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लोग अनुपम खेर के ऐसे वीडियोज को खूब पसंद करते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक रिक्शावाले बातें कर रहे हैं। अनुपम खेर कहते है अहो भाग्य मेरे जो मिलना हुआ। दरअसल अनुपम खेर ने इस वीडियो को अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है।

anupam kher

आपको बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि “मुंबई में मेरी मुलाकात योगा के लिए जाते समय रास्ते में ऑटोड्राइवर #BhupatiDevDas से मुलाकात हुई। उनकी बातचीत सीखने का एक बेहतरीन अनुभव साबित हुई। कृष्ण भक्ति की बातें आपके दिल की घहराई पूरी तरह से अलग हैं। उनकी बात सुनें और हमारी संस्कृति की समृद्धि को समझें और उनकी सराहना करें। जय श्री कृष्ण”।

anupam kher

 

दरअसल रिक्शा चालक भूपति देव दास मुंबई में रिक्शा चलाते हैं। इस दौरान उनकी मुलाक़ात अनुपम खेर से हो गई है। अनुपम खेर से भूपति देव दास काफी घुल-मिलकर बातचीत करते हैं और धार्मिक बातें करते हुए अनुपम खेर को काफी प्रभावित कर देते हैं। ना कि सिर्फ अनुपम खेर प्रभावित हुए बल्कि वीडियो में अनुपम खेर से मिलकर भूपति देव दास भी खुश नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

भूपति देव दास  कहते हैं कि वो ऑटो ड्राइवर है लेकिन कमाई का कुछ हिस्सा वे श्रीमद्भगवद्गीता बाँटने के लिए भी रुपए खर्च करते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें किसी संत ने कहा था। इसके आगे वे कहते हैं कि परमात्मा की कृपा और आपलोगों के आशीर्वाद से उनके दोनों बेटे पहली बार में ही सीए-सीएस बन गए।” उन्होंने आगे कहा कि वो सभी से यही कहना चाहते हैं कि मुस्लिम हैं तो कुरान पढ़ें और हिन्दू हैं तो श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ें। उन्होंने कहा कि सिर्फ पढ़ना ही सब कुछ नहीं है, बल्कि उस पर अमल भी किया जाना चाहिए। इस तरह की बातें करते हुए भूपति देव दास रिक्शा चलाते। इससे अनुपम खेर काफी प्रभावित हुए और इसका वीडियो अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया।