newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, BJP की हुई बल्ले-बल्ले, जानें पूरा माजरा

Congress: अगर ऐसा हुआ तो यकीनन यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा। ध्यान दें, विधानसभा चुनाव में कुछ माह ही शेष रह गए हैं। लिहाजा कांग्रेस से लेकर बीजेपी अपनी हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने की जुगत मे जुट चुकी है, जिससे कि बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो सकें।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस के एक या दो नहीं, बल्कि 120 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी महामंत्री ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। इससे पहले राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस के 60 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। ऐसे में जिस तरह से दो बार कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है, उसे ध्यान में रखते हुए पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की नींद उड़ चुकी है। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए। वहीं, इस बारे में कांग्रेस का कोई भी नेता कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। हर कोई मीडिया के सवालों का जवाब देने गुरेज कर रहा है। वहीं, जिस गति और जिस संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम है, उसे ध्यान में रखते हुए यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इससे बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी मोर्चे पर मजबूत हुई है।

congress flag

वहीं, बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यकीनन यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा। ध्यान दें, विधानसभा चुनाव में कुछ माह ही शेष रह गए हैं। लिहाजा कांग्रेस से लेकर बीजेपी अपनी हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने की जुगत मे जुट चुकी है, जिससे बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो सकें। बीते दिनों बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में उनके भतीजे विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन सियासी विश्लेषकों का कहना है कि जीत सीएम भूपेश जीत पक्की है।

bjp and congress flags

खैर, अब ये तो जनता के मिजाज पर ही निर्भर करता है। उधर, सूबे में जारी चुनाव प्रचार की बात करें, तो सभी पार्टियों अपनी ताक झोंक रही हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतने में सफल रही, तो युवाओं के लिए संत रविदास के नाम से विश्वविद्यालय का निर्माण का किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब चुनाव के समय बीजेपी को संत रविदास की याद आ रही है।