newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: लखीमपुर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, रेप के बाद गला दबाकर हुई हत्या

Lakhimpur case: लखीमपुर खीरी हत्याकांड पर ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 14 सितंबर को सूचना मिली कि दो बहनों का शव लटका मिला है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतका की माताजी की शिकायत पर मामला दर्ज़ किया गया। त्वरित गति से जांच करते हुए इस मामले की सभी पहलुओं को देखा गया। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, दो सगी बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अहम खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बलात्कार के बाद दोनों नाबालिग बच्चियों का गला दबाकर हत्या की गई थी। हत्या करने से पहले रेप किया गया था। हत्या से पहले आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ रेप किया और फिर उनके शव को पेड़ से लटका दिया। बता दें कि गुरुवार को ही दोनों ही बहनों का पोस्टमार्टम किया गया। इससे पहले लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया कि, हत्या से पहले इन आरोपियों ने बलात्कार किया और फिर सबूत मिटाने की फिराक में हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश में शव को पेड़ से लटका दिया।

पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों के साथ पीड़िता के परिवार के कुछ सदस्या भी मौजदू रहे। पोस्टमार्टम के बाद अब दोनों के शवों को परिजनों का सौंप दिया जाएगा। वहीं लखीमपुर खीरी हत्याकांड पर ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 14 सितंबर को सूचना मिली कि दो बहनों का शव लटका मिला है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतका की माताजी की शिकायत पर मामला दर्ज़ किया गया। त्वरित गति से जांच करते हुए इस मामले की सभी पहलुओं को देखा गया।

लखीमपुर खीरी कांड के छह गुनहगार-

बता दें कि यूपी पुलिस ने लखीमपुर खीरी कांड में सबसे पहले छोटू को सबसे पहले गिरफ्तार किया था। जो कि लड़कियों का पड़ोसी भी है। इसके अलावा जुनैद, सुहैल, हफीजुर रहमान उर्फ मजिलके, करीमुद्दीन, आरिफ को पुलिस ने धर दबोचा। ये सभी आरोपी लालपुर गांव के रहने वाला है।