newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhabanipur By-Election Result: भवानीपुर में CM ममता की बड़ी जीत, 58 हजार वोटों से दी BJP उम्मीदवार को मात

Bhabanipur By-Election Result: इस उपचुनाव में ममता बनर्जी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58000 वोटों से शिकस्त दी। चुनाव में मिली जीत के बाद कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा किमैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीत हासिल कर ली है इसके साथ ही उनके पद पर संकट खत्म हो गया है। इस उपचुनाव में ममता बनर्जी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58000 वोटों से शिकस्त दी। चुनाव में मिली जीत के बाद कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि
मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है।

चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि क्या-क्या षड़यंत्र नहीं हुआ था। मुझे पैर में भी चोट कर दिया गया था ताकि हम चुनाव न लड़ पाएं। उसके बाद उपचुनाव आया। मैं चुनाव आयोग की आभारी हूं कि उन्होंने समय पर चुनाव की घोषणा की।

इसके आगे ममता ने कहा कि जब बंगाल का चुनाव शुरू हुआ था तब से हमारी पार्टी के खिलाफ बहुत षड़यंत्र हुआ था। केंद्र सरकार ने षड़यंत्र करके हम लोगों को हटाने का बंदोबस्त किया था, लेकिन मैं जनता की आभारी हूं कि जनता ने हमें जिताया। मैंने खुद चुनाव लड़ा था लेकिन अभी वो मामला न्यायालय में है।