newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Elections 2020 : कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, जानें किन चेहरों को मिली जगह

Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर तैयारियां तेज हैं। इसको लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपने दूसरे चरण के प्रत्याशियों की दूसरी सूची (Second List of Candidates) जारी कर दी है।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर तैयारियां तेज हैं। इसको लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपने दूसरे चरण के प्रत्याशियों की दूसरी सूची (Second List of Candidates) जारी कर दी है। इस लिस्ट में एक तरफ जहां जानें पहचानें चेहरों को जगह मिली है वहीं, दूसरी तरफ अनजान चेहरों को भी इसमें जगह दी गई है। पार्टी ने 24 सीटों में से 12 पर सवर्णों को टिकट दिया है। इसके साथ हीं सभी जातियों को शामिल कर सर्व समाज की पार्टी होने का दावा भी किया है।

Rahul gandhi sonia gandhi

पार्टी की छवि को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने 12 सवर्णों में 6 ब्राह्मण, 4 भूमिहार, 1 राजपूत, 1 कायस्थ उम्मीदवार खड़ा किया है। वहीं अनुसूचित जाति (एससी) से भी चार प्रत्याशियों को टिकट दी है। पार्टी ने अति पिछड़ा वर्ग से 2 और 2 यादव व 1 कुर्मी प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।

luv sinha

इस लिस्ट में फिल्म स्टार और कांग्रेस के दिग्गज नेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा (Lav Sinha) को भी जगह मिली है। वो पटना की बांकीपुर सीट से इस बार महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे। वहीं, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल पर भी पार्टी ने विश्वास जताया है। इसके अलावा पार्टी ने कई पुराने चेहरों पर भी भरोसा जताते हुए उनके टिकट को बरकरार रखा है।

इसके अलावा बाकि प्रत्याशियों की बात की जाए तो, कांग्रेस ने लालगंज विधानसभा सीट से अनुग्रह नारायण सिंह के पोते और कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह के भतीजे राकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के सीनियर नेता दूसरी लिस्ट में जगह बनाने वाले नेताओं को पटना के एक होटल में सिंबल बांट रहे हैं।

bihar elections 2020

बुधवार देर शाम तक नई दिल्ली में हुई कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई थी जिसके बाद से ही ये माना जा रहा था कि गुरुवार को दूसरे चरण के लिए पार्टी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी।

यहां देखें सिंबल मिले प्रत्याशियों की सूची

बांकीपुर- लव सुमन (शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र)

हरनौत- कुंदन गुप्ता को मिला सिंबल

नालंदा- यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल

बथनाहा- संजय राम

गोविंदगंज- ब्रजेश पांडेय

वैशाली- इंजीनियर संजीव

लालगंज- राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह (निखिल कुमार के भतीजे)

रीगा- अमित टुन्ना

बेगूसराय- अमिता भूषण

बेनीपट्टी- भावना झा

भागलपुर- अजित शर्मा

फुलपरास- कृपानाथ पाठक

पटना साहिब प्रवीण कुशवाहा

कदवां- शकील अहमद खान

काली पाण्डेय- कुचायकोट

अशोक राम- कुशेश्वर स्थान