newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP On Sisodia: ‘जो लोग अपनी बीवी, मां और बच्चों…’, मनीष सिसोदिया पर बीजेपी नेता अमित मालवीय का निशाना

मालवीय ने इससे पहले सिसोदिया के घर से निकलने से पहले के वीडियो को लेकर भी तंज कसा। मालवीय ने लिखा कि मनीष सिसोदिया और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच एक समानता है। दोनों कैमरों के सामने आए, अपनी पत्नी और मां से उनको बधाई मिली, खुली छत वाली कार में दोनों कुछ समर्थकों के साथ गए। हो सकता है कि नतीजा एक जैसा ही हो।

नई दिल्ली। कथित आबकारी घोटाले के बारे में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया। मनीष ने सीबीआई दफ्तर जाने से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लिया। उनकी पत्नी ने आरती उतारी और मुंह मीठा कराया। इसका वीडियो सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया। जिसपर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सिसोदिया का नाम लिए बगैर ट्वीट किया, ‘जो लोग अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अपनी बीवी, मां और बच्चों तक को राजनीति में दलदल में झोंक देते हैं, वो चरित्र से कितने कमजोर लोग होते होंगे।’

मालवीय ने इससे पहले सिसोदिया के घर से निकलने से पहले के वीडियो को लेकर भी तंज कसा। मालवीय ने लिखा कि मनीष सिसोदिया और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच एक समानता है। दोनों कैमरों के सामने आए, अपनी पत्नी और मां से उनको बधाई मिली, खुली छत वाली कार में दोनों कुछ समर्थकों के साथ गए। हो सकता है कि नतीजा एक जैसा ही हो। राउत अब जेल में ही हैं। हमेशा के लिए। इसके अलावा राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का उदाहरण देते हुए मालवीय ने सिसोदिया पर एक और ट्वीट में तंज कसा।

बता दें कि मनीष सिसोदिया पर दिल्ली में आबकारी घोटाला करने का आरोप सीबीआई ने लगाया है। सीबीआई ने जो केस दर्ज किया है, उसमें सबसे पहला आरोपी सिसोदिया को ही बनाया है। मनीष के घर पर सीबीआई ने छापा भी मारा था। उनके बैंक लॉकर की जांच की थी। सिसोदिया लगातार दावा कर रहे हैं कि जांच एजेंसी को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।

manish sisodia