newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka BJP Campaign: कर्नाटक चुनाव को बीजेपी ने बजरंगबली मय किया, पीएम मोदी के रोड शो से अमित शाह की जनसभा तक छाए

कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का एलान क्या किया, बीजेपी ने राज्य विधानसभा चुनाव को पूरी तरह बजरंगबली मय कर दिया है। हर तरफ बीजेपी बस बजरंगबली का नाम ले रही है। इसका बड़ा फायदा उठाने की ताक में बीजेपी पूरी तरह लग गई है और कांग्रेस को निशाना बना रही है।

बेंगलुरु/बेलगावी। कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का एलान क्या किया, बीजेपी ने राज्य विधानसभा चुनाव को पूरी तरह बजरंगबली मय कर दिया है। हर तरफ बीजेपी बस बजरंगबली का नाम ले रही है। इसका बड़ा फायदा उठाने की ताक में बीजेपी पूरी तरह लग गई है। वहीं, कांग्रेस लगातार हमलों का निशाना बन रही है। बजरंगबली को किस तरह बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपना हथियार बना लिया है, उसका नजारा आज भी दो जगह दिखा। एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी के बेंगलुरु में रोड शो के दौरान बजरंगबली के रूप में समर्थक दिखे। वहीं, बेलगावी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बजरंगबली का नाम लेकर कांग्रेस को खूब घेरा।

पहले बात पीएम मोदी के रोड शो में बजरंगबली की कर लेते हैं। पीएम मोदी ने आज 26 किलोमीटर का रोड शो बेंगलुरु में किया। वो 17 विधानसभा सीटों के इलाकों से गुजरे। मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों की अपार भीड़ देखी गई। इस दौरान कई जगह बजरंगबली के पुतले भी लगाए गए थे। एक जगह तो एक बीजेपी समर्थक खुद बजरंगबली का वेश धरकर मोदी के रोड शो में शामिल हुआ। बजरंगबली का रूप धरे इस बीजेपी समर्थक को देखकर तमाम लोग उत्साहित दिखे। बता दें कि मोदी ने बजरंग दल पर बैन लगाने के कांग्रेस के वादे के बाद लोगों से पहले भी कहा था कि वो बजरंगबली का नाम लेकर वोट डालें।

दूसरी तरफ कर्नाटक के बेलगावी में गृहमंत्री अमित शाह ने बजरंगबली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई साल तक भगवान राम को ताले में बंद रखा, लेकिन पीएम मोदी ने राममंदिर का शिलान्यास किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंगबली का अपमान किया है। शाह ने कांग्रेस को ये कहकर भी घेरा कि विपक्षी दल का बड़ा नेता बोलता है कि बजरंगबली की जन्मतिथि क्या है, आपके पास कोई सर्टिफिकेट है?। उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ा में आज अपनी जनसभा में भी बजरंग दल पर बैन का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। कुल मिलाकर बीजेपी को अब कर्नाटक में बजरंगबली ही नजर आ रहे हैं। इसके आगे बाकी सारे मुद्दे अब पीछे छूटते दिख रहे हैं।