newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: मुरादाबाद में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक की जोरदार टक्कर से 10 की मौत, कई घायल

Road Accident in Moradabad: मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना आगरा हाईवे पर कुंदरकी थाना इलाके में नानपुर की पुलिया के पास की है।

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं 25 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा उस समय हुआ जब मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर मिनी-बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना आगरा हाईवे पर कुंदरकी थाना इलाके में नानपुर की पुलिया के पास की है।

MORADABAD2

चौधरी ने बताया कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में तीन वाहन शामिल बताए जा रहे हैं। जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद जिला अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे और उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कोहरे के कारण ये सड़क हादसा हुआ है। थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर शनिवार सुबह एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। जिसमें 10 लोगों की मौत हुई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की।