newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किल, CBI ने जासूसी कांड में आप नेता के खिलाफ दर्ज की दूसरी FIR

Snooping Case: ऐसे में आने वाले समय में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ने वाली है, क्योंकि जिस तरह से फीडबैक यूनिट पर ये भी आरोप लगा था कि इस यूनिट के जरिए और लोगों की भी जासूसी करवाई जा रही है। इसके अलावा फीडबैक यूनिट में भर्ती करने के लिए केजरीवाल सरकार ने केंद्र इजाजत भी नहीं मांगी थी।

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (former Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। शराब घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। इसी बीच अब आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ सीबीआई ने एक और शिकंजा कसा है। शराब घोटाले के बाद मनीष सिसोदिया जासूसी कांड में फंसते हुए दिखाई दे रहे है। दरअसल सीबीआई ने जासूसी कांड में सिसोदिया के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि फरवरी 2016 में मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार की तरफ से एक फीडबैक यूनिट बनाई गई थी। भ्रष्टाचारियों पर नजर बनाए रखने के लिए ये यूनिट बनाई गई थी। लेकिन सीबीआई ने नवंबर 2016 में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिसके बाद अब जांच में पाया गया है कि इसमें काफी अनियमितता पाई गई है।

Manish Sisodia

इतना ही नहीं दिल्ली सरकार की तरफ से बनाई फीडबैक यूनिट में खुद भ्रष्टाचार किया। इसी के तहत अब मनीष सिसोदिया समेत तमाम  लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। ऐसे में आने वाले समय में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ने वाली है, क्योंकि जिस तरह से फीडबैक यूनिट पर ये भी आरोप लगा था कि इस यूनिट के जरिए और लोगों की भी जासूसी करवाई जा रही है। इसके अलावा फीडबैक यूनिट में भर्ती करने के लिए केजरीवाल सरकार ने केंद्र इजाजत भी नहीं मांगी थी।

बता दें कि जासूसी कांड में सीबीआई की तरफ से दर्ज की एफआईआर में 7 लोगों के नाम है। जिनमें सबसे ऊपर नाम पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का है। इसके अलावा तत्कालीन विजिलेंस सेक्रेटरी सुरेश कुमार जैन, रिटायर्ड डीआईजी राकेश कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार, गोपाल मोहन, सतीश खेत्रपाल और एक अन्य का नाम एफआईआर में शामिल है।

CBI

गौरतलब है कि 26 फरवरी को सीबीआई ने शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद फिर तिहाड़ जेल में ईडी ने 2 दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सिसोदिया इस वक्त तिहाड़ जेल में हैं।