newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारतीय सेना पाक को टेरर वायरस का वैक्सीन कब देगी? इस सवाल पर CDS बिपिन रावत ने दिया ऐसा जवाब

बिपिन रावत ने कहा कि, धीरे-धीरे इसका भी वैक्सीन आ जाएगा। सेना जो कार्रवाई कर रही है सेना को उसमें सफलता मिल रही है सेना की तमाम दूसरे फोर्सेस को भी सफलता मिल रही है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी सीजफायर का उल्लंघन तो कभी घुसपैठ के जरिए आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहता है। हालांकि इसका जवाब भारतीय सेना अपनी गोलियों से बखूबी दे रही है। पाक की इन नापाक हरकतों पर जब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, टेररिज्म की एक्टिविटी से मुकाबले के लिए हमारी सेना तैयार है।

Indian Army

आपको बता दें कि निजी चैनल एबीपी न्यूज से बात करते हुए बिपिन रावत ने सेना से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। उनसे सवाल किया गया कि ‘हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान टेरर वायरस फैला रहा है इस वायरस का वैक्सीन कब आएगा ?’ तो इस सवाल पर बिपिन रावत ने कहा कि, धीरे-धीरे इसका भी वैक्सीन आ जाएगा। सेना जो कार्रवाई कर रही है सेना को उसमें सफलता मिल रही है सेना की तमाम दूसरे फोर्सेस को भी सफलता मिल रही है। वह इसलिए मिल रही है क्योंकि धीरे-धीरे कश्मीर की जनता को समझ में आने लगा है कि उनका का साथ देने से कोई फायदा नहीं है।

Gen Bipin Rawat

बिपिन रावत ने धारा 370 और 35 हटाए जाने के बाद घाटी के हालात पर कहा कि, “धारा 370 और 35 से हटाए जाने के बाद स्थिति में काफी सुधार हुआ है और इस तरह से अगर वहां के नागरिकों का सहयोग एडमिनिस्ट्रेशन को जारी रहेगा और हमारे फोर्सेस को सहयोग मिलता रहा तो हमें लगता है कि हम जल्द ही टेररिज्म पर काबू पा सकते हैं लेकिन यह कहना कि हम ओवरनाइट यह कर लेंगे यह मुश्किल है लेकिन सेना की कोशिश रहेगी कैसे काबू में रखें और जब कश्मीर वासी समझ जाएंगे तो हमें इसमें सफलता मिलेगी।”

Riyaz Naikoo

आपको बता दें कि सेना ने बुधवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बेगपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर आतंकी रियाज नायकू को ढेर कर दिया। इसे हंदवाड़ा में भारतीय जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है।