newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uniform Civil Code: UCC को लेकर CM धामी की पीएम मोदी से मुलाकात, कल अमित शाह से की थी भेंट

Uniform Civil Code: इससे पहले यूसीसी को लेकर सोमवार देर रात सीएम धामी और रंजना देसाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इससे साफ है कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। इसके आसार अब साफ होते दिखाई दे रहे है।

नई दिल्ली। देशभर में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सभी पार्टियों की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूसीसी को लेकर दिए बयान के बाद से राजनीतिक पारा हाई हो चुका है। विपक्षी दलों की तरफ से इस मुद्दे पर लगातार रिएक्शन सामने आ रहे है। इसी बीच देवभूमि उत्तराखंड में यूसीसी बिल लाने की तैयारियां तेज हो गई है। इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। इस दौरान यूसीसी की ड्राफ्ट कमेटी की चेयरपर्सन जस्टिस रंजना देसाई भी मौजूद रही। चर्चा ये है कि उत्तराखंड की तर्ज पर ही देशभर में यूनिफॉर्म सिविल कोड का बिल लाया जा सकता है।


इससे पहले यूसीसी को लेकर सोमवार देर रात सीएम धामी और रंजना देसाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इससे साफ है कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। इसके आसार अब साफ होते दिखाई दे रहे है।

दिल्ली में सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, UCC कमेटी ने 2 लाख 35 हज़ार लोगों के विचार लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने धार्मिक संगठनों से भी बात की है। और इन सब आधारों पर ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। सीएम धामी ने अभी ड्राफ्ट कमेटी ने उत्तराखंड के हिसाब से ड्राफ्ट बनाया है। उत्तराखंड पहला राज्य है जहां पर इस पर काम हो रहा है इसीलिए कमेटी ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखा होगा।

सीएम धामी ने कहा  गृह मंत्री से मुलाकात कर मैंने कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा आदि के लिए उनका मार्गदर्शन लिया है। इससे पहले जोशीमठ आपदा पर गृह मंत्री ने मार्गदर्शन किया था लगातार सहायता की।