newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: CM गहलोत ने की नितिन गडकरी की तारीफ, जानें क्या कहा?

Rajasthan: सीएम गहलोत ने नितिन गडकरी की तारीफ ऐसे समय में की है, जब राजस्थान में राजनीतिक उठापटक अपने चरम पर पहुंच चुकी है। गहलोत और पायलट के बीच की उठापटक जगजाहिर है, जिस पर कई मर्तबा बीजेपी भी तंज कस चुकी है।

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी राजनीतिक संग्राम के बीच सीएम अशोक गहलोत ने नितिन गडकरी की तारीफ करके चर्चाओं के बाजार को गुलजार कर दिया है। सीएम गहलोत ने गडकरी को सुझाव दिया कि वो अपने दूसरे साथी नेताओं को समझाएं कि वो भी उनकी तरह ही काम करें। गहलोत ने यहां तक कहा कि अगर बीजेपी के सभी नेता गडकरी साहब की तरह हो जाए, तो कोई विवाद ही पैदा नहीं होगा, लेकिन अफसोस ऐसा कभी हो नहीं सकता है। गहलोत ने कहा कि नितिन गडकरी का काम तारीफेकाबिल हैं। उन्होंने सुदूर इलाकों तक सड़क मार्ग स्थापित किया है। गहलोत ने कहा कि गडकरी साहब ना सिर्फ योजनाएं बनाते हैं, बल्कि उन योजनाओं को जमीन पर उतारते भी हैं।


बता दें कि गहलोत ने ये बातें एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करने के क्रम में कही जिसमें उन्होंने कहा कि अगर उनके पैर में चोट नहीं होती, तो वो इस कार्यक्रम में शिरकत करते, लेकिन दुर्भाग्य से उनके पैर में चोट लगी है, जिसकी वजह से वो इस कार्यक्रम में सशरीर हिस्सा नहीं ले सकें , जिसका उन्हें मलाल रहेगा। गहलोत ने गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि वैसे तो राजस्थान में हाईवे की संख्या बहुत कम थी, लेकिन अब हमने हाईवे के मामले मेंगुजरात को भी पीछे छोड़ दिया है और यह सबकुछ मुमकिन हो पाया है कि नितिन गडकरी के प्रशंसनीय कार्यों की वजह से।

nitin gadkari

ध्यान दें कि नितिन गडकरी ने आज (3 जुलाई) प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ की लागत वाली 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। गडकरी ने इस  संदर्भ में बाकायदा ट्ववीट कर जानकारी दी । जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘इन परियोजनाओं से सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल नाथद्वारा से उदयपुर हवाई अड्डे के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। प्रतापगढ़ बाईपास के निर्माण से शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। रास से ब्यावरा तक के मार्ग के बनने से भीलवाड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को सुविधा मिलेगी। डूंगरपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। सांगवाड़ा एवं गढ़ी में बाईपास के निर्माण से डूंगरपुर-बांसवाड़ा की दूरी 10 किमी कम हो जाएगी। ब्यावर-गोमती मार्ग में टोडगढ़ वाईल्ड लाइफ सेंचुरी में 13 एनिमल अंडरपास का निर्माण होगा, जिससे वाहनों के कारण वन्य जीवों को समस्या नही होगी। राजस्थान में सीआरएफ के तहत 2250 करोड़ की लागत से 74 परियोजनाओं को मंजुरी देने की घोषणा इस कार्यक्रम के दौरान की गई। इन परियोजनाओं का काम जल्द ही शुरु होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कार्यकुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से राजस्थान को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए हम कटिबद्ध है।

सीएम गहलोत ने नितिन गडकरी की तारीफ ऐसे समय में की है, जब राजस्थान में राजनीतिक उठापटक अपने चरम पर पहुंच चुकी है। गहलोत और पायलट के बीच की उठापटक जगजाहिर है, जिस पर कई मर्तबा बीजेपी भी तंज कस चुकी है। उधर, कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की ओर से लगातार दोनों नेताओं के बीज जारी विवाद पर विराम लगाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इन कदमों की कोई तासीर जमीन पर देखने को नहीं मिल रही है। अब ऐसे में कांग्रेस को लगातार इस बात का डर सता रहा है कि कहीं इस डर का फायदा आगामी दिनों में बीजेपी ना उठा लें।