newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में बढ़ी CM हेमंत सोरेन की मुश्किलें, ED ने भेजा नोटिस

Jharkhand: इस केस में ईडी अब तक कई आरोपियों से पूछताछ हो चुकी है। ईडी ने अपनी जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, विष्णु अग्रवाल और अमित अग्रवाल सहित अन्य लोगों की मदद से इस घोटाले को अंजाम दिया है।

नई दिल्ली। भूमि प्रकरण घोटाले में ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया है। उन्हें 14 अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूमि घोटाले में सोरेन परिवार के अन्य सदस्यों की भी संलिप्तता की भी बात सामने आई है। अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे पूछताछ भी हो चुकी है। आपको बता दें कि इस मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त रवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी रवि अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सीओ भानु प्रसाद सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Jharkhand-CM-Hemant-Soren-PTI

हालांकि, दावा है कि अभी तक इन लोगों से हुई पूछताछ में कोई भी सार्थक बात निकलकर सामने नहीं आई है। वहीं, अब इस मामले की जांच की रडार सीएम हेमंत तक आ पहुंची है। अब सीएम सोरेने का इस पूरे मामले में क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले ये पूरा माजरा विस्तार से जान लेते हैं। बता दें कि इससे पहले जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बिहार और पश्चिम बंगाल के एक या दो नहीं, बल्कि 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान भानुप्रसाद के घर से सरकारी जमीन के कागजात भी मिले थे। इस केस में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की भी गिरफ्तारी हुई थी।

अब तक इस केस में कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। ईडी अपनी जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, विष्णु अग्रवाल और अमित अग्रवाल सहित अन्य लोगों की मदद से इस घोटाले को अंजाम दिया है। फिलहाल, जांच का सिलसिला जारी है।