newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि कॉरिडोर निर्माण कार्य को लेकर CM ने की समीक्षा बैठक

Ayodhya: जानकारी के लि बता दें कि सीएम द्वारा ली गई ये समीक्षा बैठक सरकारी आवास पर हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की व पूरे विश्व में राम की नगरी नाम से मशहूर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान मंदिर के चहुंमुखी के कार्य को भी ध्यान में रखा जा रहा है। अब इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या जिले में चल रहे धर्मार्थ कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की। बैठक में सीएम ने अधिकारियों से मंदिर के विकाश कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए। इसके अलावा सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बन रहे श्रीराम जन्मभूमी कॉरिडोर की भी समीक्षा की। उन्होंने वो अधिकारी जो की पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आते हैं, उन्हें ड्रेनेज कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

yogi adityanath

सीएम योगी ने दिए दिशानिर्देश

जानकारी के लि बता दें कि सीएम द्वारा ली गई ये समीक्षा बैठक सरकारी आवास पर हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। इसके अलावा बताया कि श्रीराम जन्मभूमि में आने वाले तीनों मार्गों के भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। सीएम ने कहा कि सहादतगंज नया घाट मार्ग से सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि तक जाने वाले मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि जाने वाले भक्ति पथ को आने वाले महीने अक्टूबर तक पूरा किया जाए और सहादतगंज से नयाघाट जाने वाले राम पथ वाले मार्ग को पूरा करने के निर्देश यूपी के सीएम के द्वारा दिए गए।

cm yogi

समीक्षा बैठक में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बन रही चार पार्किंग के कार्यों का भी जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि पार्किंग किसी भी शहर की मूलभूत जरूरतों में से एक है। इस बैठक के बाद फिलहाल अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के कार्यों की समीक्षा करना भी शुरू कर दिया है।