newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath’s PC On Hathras Incident : हाथरस हादसे पर राजनीति करने को लेकर सीएम योगी ने अखिलेश यादव को घेरा, सुनिए क्या कहा

Yogi Adityanath’s PC On Hathras Incident : योगी ने कहा सभी जानते हैं कि इन सज्जन (स्वयंभू भोले बाबा) की तस्वीरें किसके साथ हैं और उनके राजनीतिक संबंध किससे हैं। इन लोगों का स्वभाव ‘चोरी भी और सीनाज़ोरी भी’ वाला है। साथ ही यूपी सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में इस मामले की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। हाथरस पहुंचकर हालात का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ की घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मैं आज घायलों से मिला हूं और हमने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का फैसला किया है। इस दौरान योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।

योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में इस मामले की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है। प्रशासन और पुलिस के भी सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी भी इस घटना की जांच कमेटी में शामिल होंगे। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए दोषी पाए जाने वालों को दंडित किया जाएगा।

योगी ने कहा कि ऐसी दुखद और दर्दनाक घटनाओं में भी राजनीति करने की कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है। इन लोगों का स्वभाव ‘चोरी भी और सीनाज़ोरी भी’ वाला है। सभी जानते हैं कि इन सज्जन (स्वयंभू भोले बाबा) की तस्वीरें किसके साथ हैं और उनके राजनीतिक संबंध किससे हैं। आपको बता दें कि इस बाबा के एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव की फोटो कल से वायरल हो रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने आर्थिक मुआवजे की भी घोषणा की है। इस घटना के शिकार हुए लोगों के नाबालिग बच्चे, जो स्कूली छात्र हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत उनकी शिक्षा में मदद की जाएगी। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है और घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

योगी ने कहा कि प्रथम दृष्टया राहत और बचाव कार्य को पूरा करना हमारी प्राथमिकता थी। इस दु:खद हादसे में 121 लोगों की मौत हुई जिसमें यूपी के अलावा, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग शामिल थे। घायलों का हाथरस, एटा, अलीगढ़ और आगरा के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। लगभग सभी घायल खतरे से बाहर हैं।