newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: 19 दिन में तीसरी बार आज अयोध्या में सीएम योगी, संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, काशी यात्रा की पहले ही लगा चुके हैं सेंचुरी

योगी 19 दिन में तीसरी बार अयोध्या आ रहे हैं। इससे पहले वो काशी यात्रा की सेंचुरी पूरी कर चुके हैं। मंगलवार को योगी काशी गए थे। काशी में अब तक सीएम योगी ने 89 बार बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन और उनकी पूजा की है। अयोध्या जिला प्रशासन के मुताबिक योगी गोलाघाट में राधास्वामी मंदिर जाएंगे। वहां दोपहर में संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम है।

अयोध्या। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचेंगे। वो अयोध्या में संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इससे पहले योगी अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे। खास बात ये है कि योगी 19 दिन में तीसरी बार अयोध्या आ रहे हैं। इससे पहले वो काशी यात्रा की सेंचुरी पूरी कर चुके हैं। मंगलवार को योगी काशी गए थे। काशी में अब तक सीएम योगी ने 89 बार बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन और उनकी पूजा की है। अयोध्या जिला प्रशासन के मुताबिक योगी गोलाघाट में राधास्वामी मंदिर जाएंगे। वहां दोपहर में संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम है।

CM Yogi Ayodhya Deewali

संत की प्रतिमा के अनावरण के बाद योगी श्री राम मंत्रार्थ मंडपम जाकर वहां रजत जयंती महोत्सव में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वो रामकथा संग्रहालय भी पहुंचेंगे। रामकथा संग्रहालय में सीएम योगी दीपावली पर दीपोत्सव की तैयारी संबंधी बैठक करेंगे। इस बैठक में डीएम नतीश कुमार, एसएसपी प्रशांत वर्मा और अन्य वरिष्ठ अफसर शामिल होंगे। बैठक के बाद योगी सरयू अतिथि गृह जाएंगे। वहां कुछ देर रुकने के बाद वो लखनऊ रवाना होंगे। सीएम योगी ने अयोध्या पर काफी ध्यान दिया है। वो इस शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक वैभव को जीवित रखने के प्रति काफी गंभीर हैं। इससे पहले योगी 23 सितंबर को अचानक अयोध्या के दौरे पर पहुंचे थे। फिर 28 सितंबर को लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण कार्यक्रम में आए थे।

saint ramanujacharya
संत रामानुजाचार्य

लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण के कार्यक्रम में ही योगी ने संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा की स्थापना के बारे में बताया था। संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती के मौके पर ये प्रतिमा स्थापित की जा रही है। ये प्रतिमा करीब 4 फिट ऊंची है। इसे श्रीराम जन्मभूमि से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थापित किया जा रहा है। जिस राधाकृष्ण मंदिर में मूर्ति स्थापित की जा रही है, उसे अम्मा जी मंदिर भी कहते हैं। ये मंदिर दक्षिण भारतीय शैली में बना है। भगवान राम के प्रति संत रामानुजाचार्य की असीम श्रद्धा थी। मुगलों के शासन के दौरान उन्होंने सनातन धर्म को बचाने का काम किया था।