newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: बीजेपी से मुकाबले के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का नया पैंतरा, बनाया नया संगठन

कमलनाथ ने इस मौके पर कहा कि नई पीढ़ी को देश के विकास की सच्ची कहानी बाल कांग्रेस बताएगी और उन्हें मौजूदा दौर में परोसे जा रहे झूठ से मुक्त करेगी।

भोपाल। बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस के नेता आए दिन नए-नए पैंतरे निकालते हैं। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम भी जुड़ गया है। कमलनाथ ने देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर रविवार को बाल कांग्रेस नाम से नए संगठन की स्थापना की है। कमलनाथ ने इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हुए कार्यक्रम में कहा कि अगले एक साल में बाल कांग्रेस से 5 लाख सदस्यों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि ये संगठन सामाजिक और सांस्कृतिक होगा। बाल कांग्रेस का एक प्रदेश अध्यक्ष भी होगा। कमलनाथ ने इस मौके पर कहा कि नई पीढ़ी को देश के विकास की सच्ची कहानी बाल कांग्रेस बताएगी और उन्हें मौजूदा दौर में परोसे जा रहे झूठ से मुक्त करेगी। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के हर जिले और ब्लॉक तक बाल कांग्रेस के संगठन का विस्तार होगा। उन्होंने इस मौके पर बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा।

kamalnath

कमलनाथ ने कहा कि वह बीजेपी के नेताओं से पूछना चाहते हैं कि जिस स्कूल में वे गए, उन्हें किसने बनाया। उन्होंने कहा गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया था इंदिरा गांधी ने। कमलनाथ ने कहा मैं जिस क्षेत्र से आता हूं वहां दुनिया से लोगों का संबंध ही नहीं था। कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने का क्रेडिट इंदिरा गांधी को जाता है। पाकिस्तान के दो हिस्से हुए तो बांग्लादेश बना। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि आपका ध्यान मोड़ने के लिए ये आज सर्जिकल स्ट्राइक का नाटक करते हैं। हमने तो एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों को कैद किया था।

Rahul Gandhi Kamalnath

कमलनाथ ने इस मौके पर ये दावा भी किया कि पूर्व पीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा था। जबकि, हकीकत ये है कि अटलजी ने खुद एक इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि उन्होंने कभी इंदिरा गांधी को दुर्गा जैसी नहीं बताया। बहरहाल कमलनाथ ने ये भी कहा कि बाल कांग्रेस किशोर और युवाओं को भारत की आजादी की लड़ाई के बारे में तथ्यात्मक जानकारी देगी। उन्हें बहुत स्पष्टता से बताएगी कि किस तरह कांग्रेस के बड़े नेता पंडित नेहरू और सरदार पटेल महात्मा गांधी के नेतृत्व में ही देश के लिए लड़े। उन्होंने दावा किया कि देश के संविधान निर्माण में डॉक्टर अंबेडकर को सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कांग्रेस पार्टी ने ही दी।