newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों को पहली सूची, तो शहजाद पूनावाला ने कसा तंज, कह दी ऐसी बात

Rajasthan Election 2023: माना जा रहा है कि अंदरखाने अभी-भी दोनों के बीच स्थिति दुरूह बनी हुई है। ध्यान दें, बीते दिनों राजस्थान शीर्ष नेतृत्व की ओर से इस पर हस्तक्षेप किया गया था, तब जाकर दोनों के बीच रिश्ते सामान्य हुए थे।

नई दिल्ली। आखिरकार लंबी ऊहापोह के बाद काग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए उम्मीदवारों को पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 33 नेताओं को जगह दी गई है। इस सूची में प्रमुख रूप से गहलोत, पायलट और डोटासरा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा कई पुराने नेताओं का टिकट काट दिया गया है। पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवार पर ही दांव आजमाया है। बता दें कि राजस्थान में मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी अब तक उम्मीदवारों को दो सूची जारी कर चुकी है, जबकि कांग्रेस ने एक भी सूची जारी नहीं की थी, जिसे देखते हुए माना जा रहा था कि पार्टी इसे लेकर एकराय नहीं बन पा रही है। वहीं, अब जब कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, तो अब इस पर बीजेपी नेता शहजाद पुनावाला ने तंज कसा है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

क्या बोले शहजाद पुनावाला

बता दें कि कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की जारी की गई सूची पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पुनावाला ने एक्स पर लिखा कि अंततः कांग्रेस ने बीजेपी की दूसरी सूची के बाद मामूली 33 सीटों वाली पहली सूची जारी की!! बीजेपी ने 200 में से 123 सीटों की सूची जारी कर दी है लगता है कांग्रेस को उम्मीदवार तय करने में भारी परेशानी हो रही है घबराहट के लक्षण स्पष्ट! गहलोत सरकार का समय समाप्त हो गया है।

इससे पहले भी किया था पोस्ट

ध्यान दें, शहजाद ने इससे पहले भी एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं किए जाने पर तंज कसा था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि एक तरफ़ भाजपा ने तो दूसरी लिस्ट जारी कर दी पर कांग्रेस अभी तक प्रथम लिस्ट भी जाती नहीं कर पा रही है ! कल प्रियंका वड्रा बोल गई हम एक हैं! पर यहाँ तो “कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता” इतना चल रहा है कि एक भी लिस्ट नहीं आ पायी !

कांग्रेस में अंतर्कलह

स्पष्ट है कि शहजाद पुनावाला ने अपने इस ट्वीट के जरिए कांग्रेस में जारी अंतर्कलह पर तंज कसा। कांग्रेस में पिछले कई वर्षों से अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच रार का सिलसिला बना हुआ है। हालांकि, बीते दिनों दोनों ही मीडिया के सामने बातचीत के दौरान स्पष्ट कर चुके हैं कि हमारे बीच रिश्ते में कोई खटास नहीं है। सबकुछ ठीक है।

लेकिन, माना जा रहा है कि अंदरखाने अभी-भी दोनों के बीच स्थिति दुरूह है। ध्यान दें, बीते दिनों राजस्थान शीर्ष नेतृत्व की ओर से इस पर हस्तक्षेप किया गया था, तब जाकर दोनों के बीच रिश्ते सामान्य हुए थे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में राजस्थान में जीत का झंडा कौन बुलंद कर पाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।