newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: प्रलोभन दिखाकर दलितों को बना रहे थे ईसाई, योगी की पुलिस ने तीन को जेल में ठूंसा

अंबेडकरनगर में धोखे से धर्मांतरण कराने की कोशिश में एक शख्स और उसके दो बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये मामला हंसवर थाना इलाके के हरनीडीह गांव का है। पुलिस के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद VHP के प्रांत प्रमुख की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।

अंबेडकरनगर। यूपी के अंबेडकरनगर में धोखे से धर्मांतरण कराने की कोशिश में एक शख्स और उसके दो बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये मामला हंसवर थाना इलाके के हरनीडीह गांव का है। पुलिस के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद VHP के प्रांत प्रमुख की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। तीनों पर यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध एक्ट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हंसवर थाने के प्रबारी विजय प्रताप तिवारी के मुताबिक हरनीडीह गांव में दलितों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई बनाने की कोशिश बसंतलाल और उसके बेटे वीरेंद्र और जोगिंदर कर रहे थे। तीनों ने रविवार को अपने घर पर प्रार्थना सभा रखी थी।

arrest

इस प्रार्थना सभा में गांव के ही दलित परिवारों को इकट्ठा किया गया था। करीब दो दर्जन दलित महिलाएं यहां मौजूद थीं। उन्हें तीनों आरोपी प्रलोभन दिखाकर ईसाई धर्म के बारे में बता रहे थे और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। इससे गांव के दूसरे लोगों में आक्रोश था। पुलिस के मुताबिक वीएचपी के प्रांत प्रमुख अरविंद पांडेय ने इसकी जानकारी थाने में दी थी। पुलिस इस मामले की जांच के लिए गांव पहुंची। नामजद तहरीर पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद सभी को जेल भेजा गया है।

up_police_logo

बता दें कि यूपी में साल 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद बीजेपी ने धर्मांतरण कानून बनाकर उसे सख्ती से लागू कराने की जिम्मेदारी पुलिस को दी थी। पहले यूपी में कई जगह जबरन या प्रलोभन से आए दिन धर्मांतरण की खबरें आती थीं। कानून बन जाने के बाद से ऐसी घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। धर्मांतरण कराने पर सख्त सजा का प्रावधान कानून में योगी सरकार ने किया है।