newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राज्य प्राइवेट लैब के लिए तय करें कोरोना टेस्ट की कीमतः ICMR

बता दें कि आईसीएमआर ने प्राइवेट लैब्स से मुफ्त में कोरोना टेस्ट करने की अपील की थी। आईसीएमआर की इस अपील का प्राइवेट लैब्स पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला था।

नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रहा है, रोज इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोना टेस्ट को लेकर राज्यों से कहा है  ह निजी लैब के साथ बातचीत कर टेस्ट की एक कीमत तय करें जिससे कोरोना के टेस्ट को और ज्यादा किया जा सके।

corona test kit2

अभी तक देश में आरटी-पीसीआर की कीमत 4,500 रुपये तय की गई थी, जिसे अब कम करने की बात कही जा रही है। बता दें कि अभी तक प्राइवेट लैब्स 5,000 रुपये में कोविड-19 समेत 50 या उससे अधिक टेस्ट का पैकेज ऑफर कर रही हैं। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने राज्यों को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि अब देश में कई कंपनियां जांच किट तैयार करने लगी हैं, जिसके कारण किट को बाजार में उतारने के लिए इनकी कीमतें भी तेजी से कम हो रही हैं।

Corona Test

ऐसे में जब किट सस्ते में मिलने लगी हैं तो लैब को भी टेस्ट के दाम घटाने की जरूरत है। आईसीएमआर ने राज्यों से कहा है कि वह सभी निजी लैब के साथ कोरोना टेस्ट की जांच के लिए सही कीमत का निर्धारण करे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी जांच करा सकें।

coronavirus

बता दें कि आईसीएमआर ने प्राइवेट लैब्स से मुफ्त में कोरोना टेस्ट करने की अपील की थी। आईसीएमआर की इस अपील का प्राइवेट लैब्स पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला था। प्राइवेट लैब्स की आईसीएमआर की दलील को यह कहते हुए मानने से इनकार कर दिया था कि उन्हें अपने कर्मचारियों का वेतन देना पड़ता है और साथ ही किट तथा रीजेंट की लागत भी चुकानी पड़ती है। ऐसे में वे मुफ्त में जांच नहीं कर सकते हैं।