newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CJI Lalit recommends Justice Chandrachud’s: सुप्रीम कोर्ट के अगले CJI होंगे जस्टिस चंद्रचूड़, यूयू ललित ने की केंद्र सरकार से अनुशंसा

CJI Lalit recommends Justice Chandrachud’s name as next CJI :चंद्रचूड़ आगामी 9 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करेंगे। वे इस पद पर आगामी 10 नवंबर 2024 तक बने रहेंगे। इस दिन मुख्य न्यायाशीध यूयू ललित का कार्यकाम खत्म होने जा रहा है। वे इस पद पर अब से लेकर अपना कार्यकाल खत्म होने तक 74 दिनों तक बने रहेंगे। विगत दिनों विधि मंत्रालय ने जस्टिस चंद्रचूड़ को न्यायिक प्रक्रिया के तहत अगले मुख्य न्यायाधीश का नाम सुझाने के लिए कहा था।

नई दिल्ली। मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश ( CJI) के लिए जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार से की है। न्यायपालिका के अतीत मे ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी जज ने सभी न्यायाधीशों को सुप्रीम के लॉन में बुलाकर अगले मुख्य न्यायाधीश का नाम प्रस्तावित किया है। विगत दिनों कानून मंत्रालय ने भी इस संदर्भ में जस्टिस यूयू ललित को ख़त लिखा था। वहीं, विधि आयोग की तरफ से भी जस्टिस यूयू ललित को अगले मुख्य न्यायाधीश के नाम की अनुशंसा करने के लिए भी कहा गया था।

Justice Chandrachud

चंद्रचूड़ आगामी 9 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करेंगे। वे इस पद पर आगामी 10 नवंबर 2024 तक बने रहेंगे। इस दिन मुख्य न्यायाशीध यूयू ललित का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। वे इस पद पर अब से लेकर अपना कार्यकाल खत्म होने तक 74 दिनों तक बने रहेंगे। विगत दिनों विधि मंत्रालय ने जस्टिस चंद्रचूड़ को न्यायिक प्रक्रिया के तहत अगले मुख्य न्यायाधीश का नाम सुझाने के लिए कहा था। तथापि विगत सोमवार को जस्टिस चंद्रचूड़ और एस अब्दुल नजीर की ओर से सार्वजनिक किए गए बयान में जस्टिस यूयू ललित द्वारा अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए अपनाई गई न्यायिक प्रक्रिया पर आपत्ति जताई गई थी। विदित चार वर्षों में यह पहला मौका है, जब सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए इस तरह सार्वजनिक तौर पर किसी जज का नाम सार्वजनिक किया गया है। हालांकि, 30 सितंबर 2022 को भी इस संदर्भ में बैठक बुलाई गई थी, जो कि निष्फल साबित रही।

Justice D Y Chandrachud

बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम के वरिष्ठ न्यायाधीशों में से एक हैं। 11 नवंबर 1959 को जन्मे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किए गए थे। इससे पूर्व वो इलाहाबाद हाईकोर्ट और मुंबई  हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। वहीं, जस्टिस चंद्रचूड़ भारत के सॉलिसिटर जनरल के पद पर भी रह चुके हैं।