newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#9Baje9Minute: कोरोना से लड़ने की मुहिम में देशवासी एकजुट, पूरा देश दीये से रौशन

कोरोनावायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाई।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाई। प्रधानमंत्री ने रविवार को लोगों को याद दिलाने के लिए ट्वीट भी किया था। इससे पहले मोदी ने कोरोना संकट पर अपने तीसरे संबोधन में कहा था कि हमें 5 अप्रैल को अपनी महाशक्ति का जागरण करना है, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोग खुद को अकेला महसूस न करें।

Narendra Modi

कोरोना संकट पर मोदी ने शुक्रवार को तीसरी बार देशवासियों को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने 5 अप्रैल को कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने लिए लाइट बंद करके दिया जलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘हमें प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। रविवार को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। घर की सभी लाइटें बंद कर, दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। ताकि अपने घरों में मौजूद कोई भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुद को अकेला महसूस न करे। प्रकाश के इस आयोजन के दौरान सोशल डेस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का भी ध्यान रखें। कोरोना संकट को हराने के लिए प्रकाश के तेज को चारों ओर फैलाना है। दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है, जो हम ताकत से हासिल न कर पाएं।’’

India Lights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जलाया दीया रौशन हो उठा देश


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जलाया दीया


नितिन गड़करी ने पूरे परिवार के साथ मिलकर किया दीप प्रज्वलित


गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अपने आवास पर लाइट बंद कर दीया जलाया


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घर की लाइट बंद कर व दीया जलाया


उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने परिवार के साथ दीया प्रज्ज्वलित किया


उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने घर की लाइट बुझाकर दीया रौशन किया


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी दीया जलाया


लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर दिखा ऐसा नजारा


तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने भी पीएम मोदी की अपील पर मोमबत्ती जलाई

निर्मला सीतारमण ने दीप प्रज्वलित कर कोरोना के अंधकार को नकारा


मुंबई की दो तस्वीरें, पहली तस्वीर है 9 बजे से पहले की और दूसरी 9 बजे बाद की, जब लाइटें बंद कर दीये-मोमबत्ती जलाई गईं


बेंगलुरु का जहां लोगों ने घरों की लाइट बंद कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई का संकल्प लिया