newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खराब टेस्ट किट भेजने वाले देशों पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जानिए अब क्या होगा एक्शन

महामारी से जूझ रहे देश के कई प्रदेशों से रैपिड टेस्ट किट के खराब होने की बात सामने आ रही हैं। ये टेस्ट किट गलत रिपोर्ट दे रही हैं जिसके चलते डॉक्टरों को और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के कहर के बीच लगातार संक्रमण के संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है इस जांच में सबसे महत्वपूर्ण है रैपिड टेस्ट किट, जो कि भारत सरकार ने कई देशों से मंगाई थी लेकिन चीन से आई रैपिड टेस्ट किट खराब पाई गई हैं। जिसकी वजह से इस संकट की घड़ी में भारत ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है।

महामारी से जूझ रहे देश के कई प्रदेशों से रैपिड टेस्ट किट के खराब होने की बात सामने आ रही हैं। ये टेस्ट किट गलत रिपोर्ट दे रही हैं जिसके चलते डॉक्टरों को और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब इसको लेकर केंद्र सरकार ने कड़ा ऐक्शन लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि इन टेस्ट किटों को उनके संबंधित देशों को वापस कर दिया जाएगा। मतलब भारत ने जिस भी देश से ये किट मंगवाई हैं उसी देश को वापस भेज दी जाएंगी। लेकिन ऐसा करने वाला भारत अकेला देश नहीं है, जहां से चीन के टेस्ट किट के खराब होने की बात सामने आई है।

भारत के अलावा भी दुनिया के कई देशों ने चीन के सामानों के खराब गुणवत्ता के होने की शिकायत की है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो हमारा पड़ोसी और चीन का ‘सदाबहार दोस्त पाकिस्तान है जहां चीन ने महिलाओं के अंडरवेअर से बने मास्क भेज दिए थे। लेकिन भारत के साथ चीन इतनी गिरी हुई हरकत नहीं कर सकता, पर चालबाजियों से बाज भी नहीं आ सकता। भारत ने चीन से भी टेस्ट किट मंगवाई बेशक लेकिन कोरोना संक्रमण की जांच करने में यह भारतीय मानदंडों पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी हैं। जिसके वजह से वापस चीन को भेज दिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इनके लिए अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

DR harshvardhan

इन किट के नतीजों को लेकर कई राज्यों से लगातार शिकायतें आ रही थीं। जिसपर गौर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। जिसमें उन्होंने बताया जितनी भी दोषपूर्ण एंटीबॉडी परीक्षण किट आईं हैं उनको तत्काल प्रभाव से लौटा दिया जाएगा। भारत बेशक चीन को किट वापस भेजने वाला है लेकिन ऐसे समय में जब दुनिया महा संकट से जूझ रही है और इसका जिम्मेदार चीन को ठहरा रही है तब भी चीन अपनी चाला क्यों और धोखेबाजी उसे बाज नहीं आ रहा है।