newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉक डाउन : सरकार के उठाये सख्त क़दमों का दिख रहा असर, लापरवाही की तो पिछड़ जाएंगे हम

मौजूदा समय में भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 1000 को पार कर चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में लॉक डाउन का असर इस वक्त देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के मामले हर दिन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मौजूदा समय में भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 1000 को पार कर चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में लॉक डाउन का असर इस वक्त देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को देखते हुए देशव्यापी 21 दिन के लॉक डाउन का ऐलान किया है जो कि 14 अप्रैल तक होगा। इस देशव्यापी लॉक डाउन के चलते पूरा भारत इस वक्त अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर है। दिल्ली समेत भारत के कई इलाकों से प्रवासी मजदूर लॉक डाउन के चलते पलायन कर रहे हैं।

Narendra Modi Complete Lockdown

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में लॉक डाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। उनके मुताबिक 100 से 1000 तक केस पहुंचने में भारत को 12 दिन का समय लगा जो कि और देशों की तुलना में कहीं अधिक कम है। उन्होंने दूसरे देशों का उदाहरण देते हुए बताया कि दूसरे देशों में यह आंकड़ा इस दौरान पांच से छह हजार संक्रमित मरीजों तक पहुंच गया है। हालांकि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी भारत इसकी चपेट से दूर नहीं है और एक भी चूक हमारे लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।

Lockdown Pic

उनके अनुसार अस्पतालों की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है और ट्रेनिंग देने का यह काम एम्स कर रहा है । दूसरी तरफ मिनिस्ट्री मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट ने अपने सभी संस्थानों और हॉस्टल के साथ ही एक लाख कर्मचारी कोविड-19 से निपटने के लिए दिए हैं।

chattisgarh lockdown

गौरतलब है कि भारत में हर दिन कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक कोरोना वायरस के भारत में 38442 टेस्ट किए जा चुके हैं। रविवार को ही 3501 टेस्ट किए गए हैं। बता दें कि भारत सरकार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है और इसको लेकर लगातार प्रधानमंत्री मोदी खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।