newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi-Gurugram Traffic: ‘अहीर रेजिमेंट’ की मांग को लेकर प्रदर्शन, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा जाम, इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

Delhi-Gurugram Traffic: भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर लगातार मुद्दा गरमाता जा रहा है। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम में आज बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। इस कड़ी में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने बुधवार सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़कीदौला टोल को फ्री करवा दिया है।

नई दिल्ली। भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर लगातार मुद्दा गरमाता जा रहा है। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम में आज बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। इस कड़ी में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने बुधवार सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़कीदौला टोल को फ्री करवा दिया है। बसों के जरिये आंदोलन स्थल पर लोगों के आने का सिलसिला जारी है। इसके बाद वाहनों की आवाजाही बिना टोल दिए हो रही है। दिल्ली जयपुर हाईवे पर कई जगह ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। भारी वाहनों को केएमपी से जाने की सलाह दी गई है।

अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग को लेकर समुदाय के सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (NH-48) पर मार्च निकाल रहे हैं। इसमें खेरकी धौला टोल (गिवो कट) से हीरो होंडा चौक तक मार्च निकाला जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे को लेकर पहले ही एक एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर आज 10 घंटे तक ट्रैफिक बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। डीसीपी (यातायात) वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हीरो होंडा चौक से ट्रैफिक को सुभाष चौक/पटौदी रोड की ओर डायवर्ट किया गया है। दिल्ली से आने वाले वाहनों को भी गोल्फ कोर्स रोड और सोहना रोड के वैकल्पिक मार्ग से निकाला जा रहा है।

बता दें कि, गुरूग्राम में पिछले काफी समय से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट (Ahir Regiment) का गठन किया जाए। राजनीतिक दलों ने भी रेजिमेंट की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोगों का समर्थन किया है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस आंदोल में हिस्सा लेंगे। वहीं, आप सांसद सुशील गुप्ता भी आंदोलन में शामिल होंगे। इसके अलावा बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह और चौधरी धर्मबीर भी आंदोलन में शामिल होने आएंगे।