दिल्लीः अमित शाह-अरविंद केजरीवाल के बीच हाई लेवल मीटिंग, केजरीवाल ने बाहर आकर ये कहा…

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा जारी है। देश की राजधानी में बिगड़े हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

Avatar Written by: February 25, 2020 1:46 pm
AMIT SHAH ANIL BAIJAL ARVIND KEJRIWAL

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा जारी है। देश की राजधानी में बिगड़े हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। दिल्ली हिंसा को लेकर अमित शाह खुद काफी ऐक्टिव हो गए हैं और पिछले 14 घंटे में उन्होंने दो बड़ी बैठक बुलाई। सोमवार रात 10 बजे भी उन्होंने दिल्ली के आला अधिकारियों संग बड़ी बैठक की थी और अब उनकी केजरीवाल के साथ बैठक हुई।AMIT SHAH ANIL BAIJAL ARVIND KEJRIWALइससे पहले केजरीवाल ने अपने विधायकों और प्रमुख सचिवों की बैठक बुलाई थी। केजरीवाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए लोगों से शांति की अपील की।
MANOJ TIWARI SUBHASH COPRAइस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बॉर्डर से बाहर के लोग आकर हिंसा भड़का रहे हैं। वहीं भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी कहा कि हिंसा भड़काने वाला कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।


उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसक प्रदर्शन में अब तक 7 की मौत हो चुकी है और 105 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। हिंसा वाले इलाकों में पुलिस की भारी फोर्स तैनात है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों ने एक तरह से सांप्रदायिक रंग ले लिया है। मौजपुर, कबीर नगर और जाफराबाद में मंगलवार को हिंसा के तीसरे दिन हालात बेहद तनावपूर्ण हैं।DELHI POLICE मौजपुर में तो सुबह-सुबह ही पत्थरबाजी शुरू हो गई, कुछ वाहनों को भी जलाए जाने की खबर है। दिल्ली में एक बार फिर शुरू हुई हिंसा के मद्देनजर 5 मेट्रो स्टेशन- जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार आज भी बंद रहेंगे। वेलकम मेट्रो स्टेशन पर ही यात्रा समाप्त की जा रही है। कुछ इलाकों में आज स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने जिले के दस थाना इलाकों में धारा 144 लगा दी है। चार लोगों के एक साथ खड़े होने पर पाबंदी लग चुकी है।AMIT SHAH ARVIND KEJRIWAL

अमित शाह के साथ बैठक के बाद केजरीवाल बोले- मिलकर शांति बहाली की कोशिश करेंगे

दिल्ली हिंसा मामले में गृह मंत्रालय की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक समेत पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे। बैठक में हिंसा को खत्म करने की कोशिशों पर बात हुई।AMIT SHAH ARVIND KEJRIWAL

गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए। गृह मंत्री ने आज बैठक बुलाई थी, यह सकारात्मक थी। यह फैसला लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर में शांति बनी रहे। हम सब मिलकर शांति बहाली की कोशिश करेंगे।ARVIND KEJRIWAL WITH AAP LEADERS

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे भरोसा दिलाया है कि पुलिस की कोई कमी नहीं होगी। हम सब मिलकर दिल्ली को शांति के रास्ते पर दोबारा लाने की कोशिश करेंगे। हिंसा किसी के हित में नहीं होता है।’

Latest