newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अपनी और लोगों की सुरक्षा का ख्याल कैसे रख रहे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान जानिए ज्वाइंट कमिश्नर साहब से

दिल्ली की सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी यह सुनिश्चित कर रही है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना जरूरी काम के सड़कों पर ना घूमे।

नई दिल्ली। दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सड़कों पर तैनात है। दिल्ली की सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी यह सुनिश्चित कर रही है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना जरूरी काम के सड़कों पर ना घूमे। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा को लेकर भी कई तरह के सवाल लोगों की जेहन में उठ रहे हैं।

इस पर दिल्ली के जॉइंट कमिश्नर ऑफ ट्रैफिक पुलिस एनएस बुंदेला ने Newsroompost से Exclusive बातचीत में काफी अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से कोविड-19 के खतरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस खुद की सुरक्षा के लिए सावधानियां बरत रही है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को व्यवस्तित तरीके से लागू कराने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चौबीसों घंटे अनवरत काम कर रही है। सड़कों पर न्यूनतम आवाजाही और वाहन गुजरने की जाँच के दौरान हमारे स्टाफ की सुरक्षा भी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।


संक्रमण से बचने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ट्रैफिक पुलिस फील्ड स्टाफ को मास्क और सैनिटाइज़र दिए गए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में आने वाले लोगों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई है जिससे कि कार्यालय परिसर के अंदर किसी तरह से संक्रमण का खतरा न रहे।