newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi As PM: कांग्रेस को ही राहुल के 2024 में पीएम बनने का भरोसा नहीं? इस नेता के बयान से उठ रहा ये सवाल

करीब 3000 किलोमीटर का सफर तय कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली पहुंच गई। राहुल ने एक बार फिर ‘नफरत के बाजार में प्यार की दुकान लगाने आया हूं’ की बात कही। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि इस यात्रा को खूब समर्थन मिल रहा है। वहीं, कांग्रेस के एक नेता के बयान से सवाल उठ रहे हैं।

नई दिल्ली। करीब 3000 किलोमीटर का सफर तय कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली पहुंच गई। राहुल ने एक बार फिर ‘नफरत के बाजार में प्यार की दुकान लगाने आया हूं’ की बात कही। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि इस यात्रा को खूब समर्थन मिल रहा है। लाखों लोग अब तक भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की बात करें, तो शायद अब भी उन्हें भरोसा नहीं है कि साल 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की ये यात्रा बड़ा असर दिखाने जा रही है।

rahul gandhi

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के बयान से ये लग रहा है कि बड़े पैमाने पर यात्रा निकाला भले ही जा रहा हो, लेकिन कांग्रेस को भीतरी तौर पर ये भरोसा नहीं है कि राहुल गांधी की इस यात्रा से कांग्रेस कोई बड़ा तीर मार लेगी। पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के पीएम बनने के बारे में सवाल पूछने पर प्रतिक्रिया में कुछ ऐसा ही दिखाया। उन्होंने कहा कि ये तो 2024 ही तय करेगा, लेकिन अगर आप हमसे पूछेंगे, तो मन की बात यही है कि निश्चित रूप से राहुल गांधी को पीएम बनना चाहिए। यानी साफ तौर पर पवन खेड़ा का बयान बता रहा था कि वो अभी खुलकर राहुल गांधी के बारे में कोई दावा नहीं कर रहे हैं। सुनिए, पवन खेड़ा ने क्या कहा।

पवन खेड़ा के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्रीनिवास शाज नाम के यूजर ने लिखा कि अगर सचिन पायलट को पीएम बनाने की बात हो, तो कांग्रेस कुछ उम्मीद कर सकती है। राहुल गांधी के लिए तो नाउम्मीदी ही है। वहीं, सौरव सेनगुप्ता ने लिखा कि कांग्रेस के लोग दिन में ही सपने देख रहे हैं। योगेश घाघ ने लिखा कि 2024 ही नहीं, 2029 में भी बीजेपी ही सत्ता में आएगी। राहुल गांधी पीएम इन वेटिंग ही रहेंगे। आशीष चतुर्वेदी ने लिखा कि इसी बयान और कोशिश में लगे रहिएगा। आप यूजर्स के कमेंट ऊपर दिए गए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं।