newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निहंगों ने काटा था पुलिस वाले का हाथ, लेकिन डॉक्टरों ने की 8 घंटे की सर्जरी और कर दिया कमाल

सर्जरी करने वाली टीम में सुनिल गागा, जेरी आर. जॉन, सूरज नायर, मयंक चंद्रा, शुभेंदु, अंकुर, अभिषेक और पूर्णिमा शामिल थे, जबकि नर्सिंग टीम में अरविंद, स्नेहा और अर्श शामिल रहे।

नई दिल्ली। रविवार को पटियाला में लॉकडाउन के चलते आवाजाही को लेकर पास मांगे जाने पर निहंग सरदारों के एक समूह ने पुलिस वालों पर हमला बोल दिया था जिसमें एक तलवार से सहायक उप-निरीक्षक हरजीत सिंह का हाथ कट गया था। इसके अलावा पंजाब पुलिस के तीन अन्य पुलिसकर्मी और एक मंडी अधिकारी भी घायल हो गये थे।

Punjab police atacked

आपको बता दें कि चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों की एक टीम ने लगभग आठ घंटे की सर्जरी के बाद पंजाब पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के बाएं हाथ को सफलतापूर्वक री-इम्प्लांट कर दिया है। इसको लेकर पीजीआई ने कहा कि 50 साल के मरीज के बाएं हाथ की कलाई तक का हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया गया था।

chandigarh PGI Doctors

इस पूरे ऑपरेशन को लेकर पीजीआई ने बताया कि कटे हुए हिस्से को प्रारंभिक रूप से तैयार करने के बाद सुबह लगभग 10 बजे उसे फिर से जोड़ने का काम शुरू हुआ। सभी नसों और शिराओं को आपस में जोड़ा गया. सभी क्षतिग्रस्त हिस्सों को रिपेयर किया गया। तीन के-वायर्स का इस्तेमाल कर कलाई के सभी नर्व को हड्डी के साथ फिक्स किया गया। इसमें लगभग 7.5 घंटे लगे। पीजीआई ने कहा कि यह तकनीकी रूप से बहुत जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जरी थी, जिसे सफलतापूर्वक किया गया।

chandigarh PGI

पीजीआई ने बयान में कहा है कि सर्जरी के अंत में मूल्यांकन किया गया कि हाथ काम करेगा, और रक्त के अच्छे संचरण के कारण वह गरम भी था। पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता के एक फोन काल के बाद पीजीआई के निदेशक जगत राम ने ट्रॉमा सेंटर में आपात टीम को सक्रिय किया और प्लास्टिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष रमेश शर्मा को हाथ को री-इम्प्लांट करने की जिम्मेदारी सौंपी।

सर्जरी करने वाली टीम में सुनिल गागा, जेरी आर. जॉन, सूरज नायर, मयंक चंद्रा, शुभेंदु, अंकुर, अभिषेक और पूर्णिमा शामिल थे, जबकि नर्सिंग टीम में अरविंद, स्नेहा और अर्श शामिल रहे।