newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भूकंप के झटकों से दहला मिजोरम, पीएम मोदी ने की मुख्‍यमंत्री जोरामथांगा से बात

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नई दिल्ली। मिजोरम में आज सुबह भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। मिजोरम में भूकंप चंपई से 27 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍कैल पर 5.5 बताई जा रही है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

earthquake

इसी बीच राज्य में आए भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के मुख्यमंत्री जोरामथंगा से बात की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा से वहां आए भूकंप को लेकर बातचीत की है। साथ ही केंद्र की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में देश के कई हिस्सों में भूकंप आ चुका है। दिल्ली-एनसीआर, झारखंड, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, गुजरात समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।