newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नहीं कम हो रही हैं मुख्तार अंसारी की मुश्किलें, अब ED ने कसा शिकंजा, दर्ज किया मनी लांड्रिंग के तहत मामला

Mukhtar Ansari: ताजा कार्रवाई बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ अब मनी लांड्रिंग मामले में हुई है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की प्रयागराज टीम ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आते ही, पूर्वांचल में बाहुबली के तौर पर पहचाने जाने वाले मौजूदा बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि ताजा कार्रवाई बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ अब मनी लांड्रिंग मामले में हुई है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की प्रयागराज टीम ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है। इसमें अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है। वहीं मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर रोज शिकंजा कसती जा रही है। हाल ही में अंसारी की पत्नी और दोनों लड़कों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज करने के बाद अब ईडी ने केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने गाजीपुर में दर्ज दो और लखनऊ में दर्ज एक मुकदमे को आधार बनाते हुए केस दर्ज किया है। आरोप है कि अंसारी ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर सरकारी और दलितों की जमीन पर कब्जा किया है। ईडी की टीम अन्य जनपदों में अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की भी छानबीन करेगी। इसके साथ ही उसकी अवैध संपत्तियों को भी अटैच करेगी।

Mukhtar Ansari don

वहीं मुख्तार अंसारी पर दिन-ब-दिन पुलिसिया कार्रवाई बढ़ती जा रही है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपीएसटीएफ) की एक टीम ने माफिया डॉन और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के ड्राइवर को लखनऊ से गिरफ्तार किया। ड्राइवर सलीम फर्जी एंबुलेंस पंजीकरण मामले में आरोपी है। उसे मंगलवार देर रात लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से गिरफ्तार किया गया।

मालूम हो कि बाराबंकी पुलिस ने उसपर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल विक्रम सिंह ने कहा कि सलीम को एक मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा, “गिरफ्तारी के बाद सलीम ने कबूल किया कि वह 2000 से अंसारी के वाहन चला रहा था।”