newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Liquor Scam: दिल्ली के शराब घोटाले में ईडी ने हैदराबाद से कारोबारी को किया गिरफ्तार, अब तक 9 लोग पहुंच चुके हैं सलाखों के पीछे

दिल्ली के शराब घोटाले की हो रही जांच में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से भी पूछताछ हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मामले में वो भी शामिल थीं। हालांकि, कविता ने शराब घोटाले में किसी तरह का हाथ होने से इनकार किया है।

हैदराबाद। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब हैदराबाद के व्यावसायी अरुण पिल्लई को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई और ईडी इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। ईडी ने बीते दिनों दिल्ली के कारोबारी और ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया था। उससे पहले हैदराबाद के उद्योगपति पी. समर्थ रेड्डी, अभिषेक बोइनपल्ली, पर्नोड रिकार्ड के जीएम बिनॉय बाबू, शराब का कारोबार करने वाले समीर महेंद्रू और बडी रिटेल के निदेशक अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी हुई थी। अन्य 2 आरोपी भी गिरफ्तार हुए थे। गिरफ्तार लोगों में अभिषेक बोइनपल्ली के पिता तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस (अब बीआरएस) के संस्थापक सदस्य बोइनपल्ली हनुमंत राव के बेटे हैं।

trs mlc k kavitha
शराब घोटाले में के. कविता से भी पूछताछ हो चुकी है।

दिल्ली के शराब घोटाले की हो रही जांच में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से भी पूछताछ हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मामले में वो भी शामिल थीं। हालांकि, कविता ने शराब घोटाले में किसी तरह का हाथ होने से इनकार किया है। कविता का कहना था कि उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष की वजह से ऐसा किया जा रहा है। शराब घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश पिछले साल दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने दिया था। तभी से सीबीआई और ईडी इस मामले में सक्रिय हुई हैं। इस मामले में सबसे बड़ी गिरफ्तारी मनीष सिसोदिया की हुई है।

Manish Sisodia

शराब घोटाले के बारे में सीबीआई का आरोप है कि कारोबारियों की सरकार ने मदद की। इससे दिल्ली सरकार के खजाने को सैकड़ों करोड़ रुपए का चूना लगा है। खास बात ये है कि जब इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश हुए, उसके तुरंत बाद दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति को खत्म कर पुरानी नीति ही लागू कर दी। इससे भी गड़बड़ी किए जाने का शक बढ़ा है।