newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में बड़ा खुलासा, पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा ने रची साजिश!

इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानों की जंग भी चल रही है। गोगामेड़ी की हत्या को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने करणी सेना अध्यक्ष की हत्या को राजस्थान में जंगलराज बताया, तो बीजेपी के नेताओं ने उनको याद दिलाया कि अभी राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है और अशोक गहलोत कार्यवाहक सीएम हैं।

जयपुर। राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को बताया है कि बठिंडा जेल में कैद गैंगस्टर संपत नेहरा ने गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संपत नेहरा जुड़ा हुआ है। इससे पहले बिश्नोई गैंग ने ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। राजस्थान पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गोगामेड़ी की हत्या जमीन के विवाद में भी होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि गोगामेड़ी एक जमीन विवाद से जुड़े थे। पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिचित नवीन शेखावत के साथ हत्यारे पहुंचे थे।

पुलिस के मुताबिक गोगामेड़ी और नवीन की हत्या करने वाले बदमाशों के नाम रोहित और नितिन हैं। ये तीनों शादी का कार्ड देने के बहाने पहुंचे थे और सुखदेव गोगामेड़ी से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान रोहित और नितिन अचानक उठे और गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। नवीन ने उनको रोकने की कोशिश की, तो उसे भी गोली मार दी। गोगामेड़ी के एक सुरक्षाकर्मी और बाहर स्कूटी सवार को भी बदमाशों ने गोली मारी। करणी सेना ने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई और बुलडोजर एक्शन की मांग की है। करणी सेना ने आज राजस्थान बंद का आह्वान किया है। जयपुर समेत कई जिलों में करणी सेना के बंद का असर देखा जा रहा है। करणी सेना ने ये धमकी भी दी है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई न हुई, तो वो नई सरकार का शपथग्रहण भी नहीं होने देगा।

इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानों की जंग भी चल रही है। गोगामेड़ी की हत्या को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने करणी सेना अध्यक्ष की हत्या को राजस्थान में जंगलराज बताया, तो बीजेपी के नेताओं ने उनको याद दिलाया कि अभी राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है और अशोक गहलोत कार्यवाहक सीएम हैं। बीजेपी नेताओं ने ये आरोप भी लगाया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने गहलोत सरकार से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन ये मांग पूरी नहीं की गई।