newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार का लक्ष्य लोकल ब्रांड्स को वैश्विक स्तर पर ले जाना : वित्तमंत्री निर्मला

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य लोकल ब्रांड्स को वैश्विक स्तर पर ले जाने का है।

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, वह व्यापार को सुगम बनाने और विकास को गति देने के लिए है। वित्तमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उसने देशवासियों में नई ऊर्जा भर दी है। लोग संकट में भी अवर देख रहे हैं। भारत की कंपनियों ने दुनियां में दवाइयां पहुंचाई, जिसकी काफी प्रशंसा हुई।

Nirmala Sitharaman

सरकार का लक्ष्य लोकल ब्रांड्स को वैश्विक स्तर पर ले जाना

इसके साथ ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य लोकल ब्रांड्स को वैश्विक स्तर पर ले जाने का है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल देश के नाम संबोधन में लोकल वोकल फॉर्मूला की बात की थी। जिसपर गृहमंत्री अमित शाह ने भी पहला कदम उठाते हुए सरकार के फॉर्मूले की तारीफ की थी।

उन्होंने कहा था- कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिंस बलों ( CAPF ) की कैंटीनों और स्टोरों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी।

01 जून 2020 से देश की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा, जिसकी कुल खरीद लगभग 2800 करोड़ रूपए के करीब है। इससे लगभग 10 लाख कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे। मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। यह पीछे रहने का समय नहीं बल्कि आपदा को अवसर में बदलने का समय है।