newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पहले पीएम मोदी के नाम लिखा 19 पन्ने का पत्र, फिर इस लड़की ने कर ली आत्महत्या…जानें क्यों…

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले संभल में एक 16-साल की किशोरी ने खुदकुशी (Suicide) कर ली। खुदकुशी करने से पहले आंचल गिरि (Anchal Giri) ने 18 पन्नों का एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम लिखा, जिसे पढ़ कर सभी हैरान हैं।

संभल। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले संभल में एक 16-साल की किशोरी ने खुदकुशी (Suicide) कर ली। खुदकुशी करने से पहले आंचल गिरि (Anchal Giri) ने 18 पन्नों का एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम लिखा, जिसे पढ़ कर सभी हैरान हैं। इस पत्र में किशोरी ने प्रदूषण, भ्रष्टाचार और पेड़ों को धराधर काटने जैसे मुद्दों को उठाया है। लड़की बबराला के एक निजी स्कूल की छात्रा थी।

Suicide

 

 

 

 

 

सुसाइड नोट मंगलवार को बरामद हुआ, जिसमें किशोरी ने इन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी। उसने प्रधानमंत्री से बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने, दीवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध को लागू करने और होली पर केमिलकल वाले रंगों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।

नोट के अनुसार, वह बुजुर्ग लोगों को होने वाली समस्याओं से भी परेशान थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा, “मैं उस जगह पर नहीं रहना चाहती हूं जहां बच्चे अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम भेजते हैं।”

anchal giri suicide note

परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनकी बेटी की अंतिम इच्छा के रूप में वे यह सुनिश्चित करेंगे कि यह पत्र प्रधानमंत्री तक पहुंच जाए। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील की है। लड़की के पिता एक किसान हैं, उन्होंने कहा, “सुसाइड नोट में लिखी बातें मेरी बेटी की आखिरी इच्छाएं हैं। हम चाहते हैं कि यह पत्र प्रधानमंत्री तक पहुंचना चाहिए।”

anchal giri suicide

गुन्नौर के एसएचओ देवेंद्र कुमार ने कहा, “लड़की ने 14 अगस्त की रात को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। रिवाल्वर को पुलिस ने बरामद कर लिया था और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है। मंगलवार को उसके घर में एक नोटबुक में 18 पेज का सुसाइड नोट मिला। उसके माता-पिता ने हमें बताया है कि मनावैज्ञानिक समस्याओं को लेकर उसका इलाज चल रहा था।”