newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Elections 2022: गुजरात में चुनाव नहीं लड़ेंगे पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम, जानिए क्यों हुए मैदान से बाहर

Gujarat Elections 2022 : गुजरात चुनाव से पहले बड़ी घोषणा करते हुए पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने बीजेपी आलाकमान को भेज खत में कहा है क‍ि उनकी जगह गुजरात चुनाव में क‍िसी युवा चेहरे को मौका द‍िया जाए। इसके अलावा गुजरात के उप मुख्‍यंत्री रहे नितिन पटेल ने भी चुनाव लड़ने से मना कर द‍िया है।

नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं 1 से 5 दिसंबर के बीच दो चरणों में गुजरात विधानसभा के चुनाव संपन्न कराए जाने हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शीर्ष नेतृत्व गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर कुछ देर में करने वाला है। इसके ल‍िए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बैठक शुरू हो गई। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। इस बीच गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और नितिन पटेल ने गुजरात चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान क‍िया है। इसको लेकर उन्‍होंने एक लेटर भी जारी किया है।

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव से पहले बड़ी घोषणा करते हुए पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने बीजेपी आलाकमान को भेज खत में कहा है क‍ि उनकी जगह गुजरात चुनाव में क‍िसी युवा चेहरे को मौका द‍िया जाए। इसके अलावा गुजरात के उप मुख्‍यंत्री रहे नितिन पटेल ने भी चुनाव लड़ने से मना कर द‍िया है। उन्‍होंने बीजेपी अध्‍यक्ष को पत्र भेजा है। उधर, गुजरा सरकार में मंत्री रहे भूपेंद्र स‍िंह चुडस्‍मा ने भी व‍िधानसभा चुनाव लड़ने से साफ तौर पर इनकार कर द‍िया है।

वहीं इस बार गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के लिए राह इतनी आसान नहीं दिखाई दे रही है। क्योंकि आम आदमी पार्टी भी लगातार वहां पर जोर पकड़ रही है। इससे पहले गुजरात के 2017 विधानसभा चुनाव के कड़े मुकाबले में बीजेपी ने 99 और उसकी मुख्य प्रतिंद्वद्वी कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं। इसके बाद कांग्रेस के कई विधायकों के दल बदलने के कारण विधानसभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 111 हो गई और इसकी संभावना कम ही है कि बीजेपी सभी मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट देगी। वहीं इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के आने से बीजेपी और कांग्रेस के सामने नयी चुनौती पैदा हो गयी है।