newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने कहा- ‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा’, उड़ा मजाक

Gandhi Jayanti: राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के इस ट्वीट पर ट्विटर(Twitter) यूजर्स ने राहुल का मजाक भी उड़ाया। विकास नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “धर्म से पहले अधर्म के आगे नतमस्तक होने वाले आज बातें तो बड़ी बड़ी कर रहे हैं।”

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती(2 अकटूबर) के मौके पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गांधी जयंती पर लिखा है, “हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे।” वहीं राष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, “गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र  की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्य , अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्वओ के कल्याहण का मार्ग प्रशस्त- करता है। वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं।”

Modi Bapu Gandhi Rajghat

बात करें राहुल गांधी की तो उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा… मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।’ गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ।”

Rahul Gandhi Tweet On Gandh

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने राहुल का मजाक भी उड़ाया। विकास नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “धर्म से पहले अधर्म के आगे नतमस्तक होने वाले आज बातें तो बड़ी बड़ी कर रहे हैं।”

Rahul Gandhi

वहीं एक यूजर को तो राहुल में भगवान विष्णु का रूप नजर आने लगा। यूजर ने लिखा कि, “मैं भी आज वचन लेता हूं…जब तक आपको PM नही बनवा देंगे तब तक मेहनत करेंगे….आप युवा हो, गरीबों के मसीहा हो, हिंदुस्तान क़ो आप Super Power बना सकते हैं….आप में हमें विष्णु भगवान का रूप दिखता है, आप मेरे भगवान क़ो ….राहुल गाँधी जिन्दाबाद।”

राहुल के इस ट्वीट पर देखिए किस तरह से रिप्लाई आए…