newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: CM पद न मिलने पर छलका नितिन पटेल का ‘दर्द’!, बोले- मैं अकेला नहीं, जिसकी…

Gujarat: शनिवार को विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर रविवार को सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। राज्य के अगले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे। इसका ऐलान केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को संबोधित करते हुए किया।

नई दिल्ली। रविवार को गुजरात को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया। भूपेंद्र पटेल को बीजेपी विधायक दल की बैठक में नया मुख्यमंत्री बनाने पर मुहर लगी। वैसे तो सीएम पद की रेस में कई चेहरे आगे थे जिनमें नितिन पटेल का भी नाम था। माना जा रहा था की मुख्यमंत्री पद नितिन पटेल को ही मिलेगा लेकिन जब बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी। तो ऐसी कहा जा रहा था कि नितिन पटेल इस फैसले से खुश नहीं थे। इस पर अब नितिन पटेल का बयान सामने आया है। भूपेंद्र को नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर डिप्टी सीएम नितिन पटेल का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। वो लोगों के दिल में हैं, जहां से कोई उन्हें नहीं निकाल सकता।

रविवार को मेहसाणा में एक सड़क और सिविल अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे नीतिन पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘वो अकेले नहीं हैं जिनकी बस छूटी है, बल्कि उनके जैसे ‘कई और’ भी हैं।’ बता दें, शनिवार को विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के सीएम पद से इस्तीफे के बाद से ही माना जा रहा था कि नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है लेकिन रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को नया मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया गया। भूपेंद्र को सीएम चुने जाने के बाद से ही ऐसी खबरे आने लगी थी कि नितिन पटेल इस फैसले से खुश नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने साफ करते हुए कहा था कि इन दावों में कोई दम नहीं है।

शनिवार को विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर रविवार को सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। राज्य के अगले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे। इसका ऐलान केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को संबोधित करते हुए किया। विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर विधायक दल की बैठक में मुहर लग गई।

बता दें कि भूपेन्द्र पटेल घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। भूपेंद्र पटेल ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को मात दी थी। इससे पहले गुजरात में सियासी संकट को सुलझाने के लिए आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई। उपयुक्त मुख्यमंत्री चुनने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी को चुना गया।