newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar : ‘उन्हें बुद्धि नहीं है वो तो.. सम्राट चौधरी के मिट्टी में मिलाने वाले बयान पर CM नीतीश का जोरदार पलटवार

Nitish Kumar : उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान ‘मिट्टी में मिला देंगे’ चर्चा में आया था। इससे पहले अखिलेश यादव पर अपराधियों का संरक्षण करने का आरोप लगाते हुए गुस्से में योगी आदित्यनाथ ने ये बयान दिया था। लेकिन अब इसकी गूंज अब बिहार की राजनीति में भी सुनने को मिल रही है। इसको लेकर खूब सियासत हो रही है। एक तरफ नीतीश कुमार मोदी सरकार के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को लामबंद करने का प्रयास कर रहे हैं तो बिहार में भी उनके सुशासन को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है। बीते दिनों ऐसे ही रामनवमी के जुलूस को लेकर हुई हिंसा के बाद भी नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठे थे।

पटना। बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर खूब सियासत गरमाई हुई है। सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा था कि अगले चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता राजनीतिक रूप से उन्हें (जेडीयू और नीतीश को) मिट्टी में मिला देंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारी पार्टी के लोग नितीश कुमार की तरह पलटी मारने वाले लोगों में से नहीं हैं। लेकिन अब उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी पलटवार सामने आया है। सम्राट के बयान पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेता को बुद्धि ही नहीं है। जो मन है वह करें। मिट्टी में मिला ही दे।

इससे पहले आपको बता दें कि भामाशाह जयंती के मौके पर सम्राट चौधरी ने सियासी बयानबाजी की थी, जिसमें उन्होंने नीतीश और लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लेते हुए तमाम बातें कही थीं। इसी भाषण के दौरान सम्राट चौधरी योगी आदित्यनाथ के तर्ज पर ये भी बोल गए कि 2024 में भाजपा नितीश और लालू को राजनैतिक रूप से मिट्टी में मिलाने का काम करेगी। जैसे ही सम्राट ने बयान दिया इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह के रिएक्शन आने शुरू हो गए। लेकिन नीतीश कुमार के रुख से तो ऐसा लगा रहा है जैसे उनको इस बयानबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ा है। नितीश ने तो कहा कि अपना काम कर रहे हैं हम अपना काम करेंगे।

samrat chaudhry
बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी।

गौर करने वाली बात ये है की उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान ‘मिट्टी में मिला देंगे’ चर्चा में आया था। इससे पहले अखिलेश यादव पर अपराधियों का संरक्षण करने का आरोप लगाते हुए गुस्से में योगी आदित्यनाथ ने ये बयान दिया था। लेकिन अब इसकी गूंज अब बिहार की राजनीति में भी सुनने को मिल रही है। इसको लेकर खूब सियासत हो रही है। एक तरफ नीतीश कुमार मोदी सरकार के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को लामबंद करने का प्रयास कर रहे हैं तो बिहार में भी उनके सुशासन को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है। बीते दिनों ऐसे ही रामनवमी के जुलूस को लेकर हुई हिंसा के बाद भी नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठे थे।