newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Pradesh Elections Opinion Poll : हिमाचल प्रदेश में क्या वर्तमान सरकार बदलना चाहते हैं लोग ? फाइनल ओपिनियन पोल के आंकड़ों ने सबको चौंकाया

Himachal Pradesh Elections : इससे पहले किए गए सर्वे में आम आदमी पार्टी कोई खास कमाल करती नहीं दिख रही है। तो वहीं, इस फाइनल ओपिनियन पोल में जब जनता से सरकार बदलने को लेकर सवाल किया तो इसके जवाब में तो नतीजे सामने आए वो वाकई में हैरान कर देने वाले हैं।

शिमला। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में इस वक्त चुनावी माहौल बेहद गर्म है। प्रदेश में चुनाव प्रचार खत्म होने को है और इसके साथ ही वहां सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए जितने वादे करने थे कर चुके है। इस बार राज्य का वोटर किस दल पर अपना भरोसा जताएगा ये तो बाद में पता चलेगा। उससे पहले जनता का मन जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इसमें जनता ने अपनी राय रखी है। कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है तो वहीं तरफ राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार है जो फिर से प्रदेश में कमल खिलाने की कोशिश में है। लेकिन इस बार इन दोनों दलों को आम आदमी पार्टी की चुनौती का भी सामना करना पड़ सकता है।

परन्तु आपको बता दें कि इससे पहले किए गए सर्वे में आम आदमी पार्टी कोई खास कमाल करती नहीं दिख रही है। तो वहीं, इस फाइनल ओपिनियन पोल में जब जनता से सरकार बदलने को लेकर सवाल किया तो इसके जवाब में तो नतीजे सामने आए वो वाकई में हैरान कर देने वाले हैं।

सर्वे में लोगों से पूछे गए क्या सवाल ?

आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ के लिए हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर सी-वोटर ने एक फाइनल ओपनियन पोल किया। ज्यादातर सवाल के बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले हैं। एबीपी न्यूज़ ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से बात की और उनसे सवाल पूछा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार क्यो सरकार बदलना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में 48 प्रतिशत लोगों ने हां कहा है। इन लोगों ने सरकार से नाराजगी जाहिर की है। तो वहीं 29 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो नाराज तो हैं लेकिन सरकार बदलना नहीं चाहते हैं। इसके अलावा 23 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो कह रहे हैं कि न तो वो नाराज हैं और न ही सरकार बदलना चाहते हैं। यानि कि हिमाचल में जो जैसा चल रहा है लोग उससे वाकई खुश हैं।

क्या है हिमाचल का फाइनल ओपिनियन पोल ?

हिमाचल प्रदेश के लोग क्या सरकार बदलना चाहते हैं ?

स्रोत- सी वोटर

नाराज हैं बदलना चाहते हैं-48%
नाराज हैं नहीं बदलना चाहते-29%
न नाराज,न बदलना चाहते-23%

तो ये वो आंकड़े हैं जो हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले ओपिनियन पोल के तौर पर सामने आ रहे हैं। इससे हम काफी हद तक प्रदेश की जनता का राजनीतिक झुकाव किसकी तरफ है देख सकते हैं।